परिषदीय विद्यालय की छात्रा तुलसी बनी एक दिन की बीडीओ


परिषदीय विद्यालय की छात्रा तुलसी बनी एक दिन की बीडीओ

बिलारी। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर स्थित खंड विकास कार्यालय में जूनियर हाई स्कूल राजा का सहसपुर मैं पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा तुलसी पुत्री लोकेश निवासी गांव अबूपूरा खुर्द शासन के निर्देश अनुसार मिशन शक्ति मिशन अभियान के तहत शनिवार को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनकर कार्यालय पहुंची। जहां खंड विकास अधिकारी एनके सिंह तथा समस्त स्टाफ ने बुके देकर तुलसी का जोरदार स्वागत किया। अपने ही विद्यालय की छात्रा को खंड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठा देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरहत अली एवं अध्यापिका पारुल बाजपेई ने भी जोरदार स्वागत करके सराहना की। इस दौरान एक दिल के लिए बनी खंड विकास अधिकारी तुलसी ने कार्यालय का निरीक्षण किया और जानकारियां जुटाई। उन्होंने कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों से मुलाकात की  समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की वी डी ओ तुलसी ने समस्याएं सुनी। सी न्यूज़ भारत की टीम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि  आज प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जूनियर हाई स्कूल राजा का सहसपुर से हमें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरहत अली ने बताया कि अभिभावक अच्छी शिक्षा के लिए अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं लेकिन हमें गर्व है कि एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली होनहार बालिका को ये मौका मिला हे। इस बीडीओ तुलसी ने जन समस्याएं भी सुनी। इस दौरान सभी ने उनके कार्यों की सराहना की।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Rajesh Kumar Siddharth

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।