डीएम एसपी ने किया पैदल गस्त
नव रात्रि दशहरा त्यौहार को शकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रविश गुप्ता पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ शहर में पैदल गस्त किया
महिला मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना निवाड़ी में एसआरएम एनसीआर कैंपस की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी
रिपोर्ट - अजय कुमार भारती गाजियाबाद मोदीनगर तहसील का निवाड़ी थाना..
महिला मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना निवाड़ी में एसआरएम एनसीआर कैंपस की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत आज थाना निवाड़ी में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली-एनसीआर कैंपस की बी.टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
छात्रा ने थाना परिसर में पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया, इस अवसर पर थाना प्रभारी जयपाल सिंह रावत ने वंशिका सिंह कार्यवाहक थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत किया और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने थाना क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मामलों की जानकारी प्राप्त की और महिला सुरक्षा, बालिकाओं की शिक्षा, साइबर अपराध तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर अपनी राय साझा की।
थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए छात्रा ने आगंतुकों की समस्याओं को सुना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान छात्रा ने कहा कि –
"महिला मिशन शक्ति अभियान हमें यह विश्वास दिलाता है कि समाज में महिलाएँ हर क्षेत्र में नेतृत्व कर सकती हैं। एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनने का यह अनुभव मेरे लिए प्रेरणादायी है और इससे मुझे भविष्य में देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।"
इस अवसर पर थाना निवाड़ी के पुलिसकर्मियों ने छात्रा का स्वागत किया और उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का महिला सशक्तिकरण के प्रति यह प्रयास निश्चित ही समाज में नई सोच और ऊर्जा का संचार करेगा।
महिला मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें समान अवसर प्रदान करना तथा समाज में उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में "एक दिन की थाना प्रभारी" जैसी पहल छात्राओं और युवा पीढ़ी के बीच आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को और प्रगाढ़ करती है। इस तरह की पहल प्रदान करने के लिए वंशिका सिंह कार्यवाहक थाना प्रभारी ने अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर श्री जे रविंदर गौड़, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसीपी श्री अमित सक्सेना, थाना प्रभारी जयपाल सिंह रावत एवं एसआरएम दिल्ली एनसीआर केंपस के निर्देशक डॉ संजय विश्वनाथन का आभार प्रकट किया
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप
नव रात्रि दशहरा त्यौहार को शकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रविश गुप्ता पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ शहर में पैदल गस्त किया
मिशन शक्ति फेज 5,0 के तहत थानो मे किया गाय गोष्टी* गोण्डा रिपोर्ट चिंतमणि साहू -
जैतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी चालक गिरफ्तार –वाहन और पशु जप्त*
Leave a Comment: