*नशामुक्त भारत के लिए नमो युवा रन दौड़ा अलवर*
*नशामुक्त भारत के लिए 2.5 किमी की नमो युवा रन का हुआ आयोजन*
*विकसित भारत के लिए नशा मुक्ति भारत होना जरुरी- केंद्रीय मंत्री यादव*
*मनीष अरोड़ा , अलवर । केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्त भारत के लिए कम्पनी बाग से प्रताप ऑडिटोरियम तक आयोजित 2.5 किमी की नमो युवा रन को झंडी दिखाकर रवाना कर स्वयं ने दौड़ की अगुवाई कर दौड़ लगा कर पूरा किया। नमो युवा रन में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन सहित बडी संख्या में आमजन ने उत्साह के भाग लेकर नशामुक्ति का संकल्प लिया।*
*केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संबोधन देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा उत्सव पूरे देश में उत्साह से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नशा मुक्त भारत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को यह संकल्प करना होगा कि ना हम नशा करेंगे, ना ही नशा करना देंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को नमो युवा रन में नशा मुक्त भारत, स्वदेशी भारत और स्वस्थ भारत के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अलवर में आगामी 8 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाईगर मैराथन का आयोजन होगा।*
*वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यह रन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के संकल्प के साथ आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारा युवा वर्ग स्वस्थ, सक्रिय और जागरूक बनेगा।*
*युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोगों ने दिखाया जोश, केंद्रीय मंत्री ने पूरी दौड़ लगाकर युवाओं का किया उत्साहवर्धन*
*शहीद स्मारक पर पर सुबह प्रातः 5:00 बजे से पहले ही न केवल युवा बल्कि हर आयुवर्ग के लोगों का आगमन शुरू हो गया। जिसमें बेटियां, महिलाएं, प्रोढ़ व वरिष्ठ नागरिक भी उत्साह के साथ नशे के खिलाफ इस दौड़ के सहभागी बने। मन्नी का बड़,शहीद स्मारक से लेकर नंगली तक केवल दौड़ने वाले लोग ही नजर आए। केंद्रीय मंत्री वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के आगमन के साथ ही प्रतिभागियों का जोश दुगुना हो गया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं वन राज्य मंत्री संजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधि यों ने 2.5 किमी की रन दौड़ कर प्रताप ऑडिटोरिय पहुंच कर पूरी की। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। युवाओं में प्रताप ऑडिटोरियम पर लगे शेल्फी पॉइंट पर शेल्फी लेने का क्रेज रहा।*
*इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर,जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, एवं महासिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, बनवारी लाल सिंघल एवं जयराम जाटव, मंगलाराम कोली, मोहित यादव, संजय नरूका, बन्ना राम मीणा सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने नमो युवा रन में भाग लिया।*
*ASKU 2.0 का आगाज़ 30 अक्टूबर से*
*केंद्रीय मंत्री यादव अलवर के युवाओं से अलवर सांसद खेल उत्सव (ASKU) में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।*
*ASKU के विधानसभा स्तर के पहले चरण के सभी खेल (क्रिकेट के अतिरिक्त) प्रतियोगिताएं 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच होंगी।*
*सेमीफिनॉल्स 7 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच होंगे।*
*ASKU 2.0 के पंजीकरण 10 अक्टूबर तक होंगे।*
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: