मां लालता मां मंदिर के पड़ोस में बेंच रहे लईया के दुकानदार द्वारा गलत नियत के टोकने पर अमित कुमार,सोनू कुमार,वा राजू ने एक राय होकर प्रार्थनीय के पति को बुरि तरिके से मारने लगे तभी विरोध करने पर प्रार्थनीय को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लज्जाजनक अंग को पकड़कर धक्का मुक्की करने लगे


सूत्रों की जानकारी अनुसार दर्शन करने पहुंचे लखीमपुर जनपद के बिलरिया ग्राम की रहने वाली प्रीतू दीक्षित एवं पति श्री अवधेश कुमार दीक्षित निवासी ग्राम बिलरीया पोस्ट सरसावा थाना खीरी जनपद लखीमपुर को मां लालता मां मंदिर के पड़ोस में बेंच रहे लईया के दुकानदार द्वारा गलत नियत के टोकने पर अमित कुमार,सोनू कुमार,वा राजू ने एक राय होकर प्रार्थनीय के पति को बुरि तरिके से मारने लगे तभी विरोध करने पर प्रार्थनीय को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लज्जाजनक अंग को पकड़कर धक्का मुक्की करने लगे जिससे वस्त्र के हट जाने से स्त्री की मेले में लज्जा भंग हुई तत्पश्चात धार दार हथियार से प्रार्थनीय के पति के सर पर मारा जिससे सर फट गया जिसकी तहरीर पीड़ित दारा दे दी गई है 
ओर देखना यह है कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर ना ही महिला सुरक्षित बची योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा हेतु बड़े बड़े दावे करते हैं जो इस घटनाक्रम के घटित होने से योगी सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशाना बना हुआ है क्या इस प्रसिद्ध तीर्थ नैमिष जहां महर्षि दाधीच की शक्ति विद्यमान है वहां पर गुंडों का अड्डा कहा जाना लाजिमी है पीड़िता व उसके पति के साथ हुई घटना दिल दहलाने वाली है पुलिस प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से अपेक्षा है कि इन गुंडों का ईलाज बहुत ही जल्द करें जिससे प्रसिद्ध तीर्थ नैमिष एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी एवं पुलिस प्रशासन की छवि को फिर से कोई गुंडा धूमिल ना कर सके और पावन नैमिष तपौस्थली भूमि गुंडों से मुक्त हो सके 
   आगे आने वाला समय ही बताएगा

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।