नारायणी देवी 27 वीं शोभायात्रा में दिखेगी 51 झांकियां
अर्जुन रौतेला
पीलीभीत शहर के बाशिंदों को नए रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने की उम्मीद है।
पीलीभीत शहर के बाशिंदों को नए रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि पीलीभीत का वर्तमान रोडवेज बस स्टैंड काफी जर्जर हो चुका है। वर्तमान बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है, न ही बसों के खड़े करने का पर्याप्त स्थान है। यही कारण है कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है, अब अधिकारी नया रोडवेज बस स्टैंड बनने की उम्मीद जता रहे हैं।पीलीभीत जिला मुख्यालय का रोडवेज बस स्टैंड बीते लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है। बदहाली इस कदर हावी है कि बस स्टैंड पर न तो बसें खड़ी करने की पर्याप्त जगह है। वहीं यात्रियों के बैठने के लिए मात्र दो बेंचों की व्यवस्था है। परिवहन निगम के कर्मचारियों के बैठने के लिए बना प्रशासनिक भवन भी काफी जर्जर हो चुका है। यही कारण है कि आम लोगों के साथ ही साथ अधिकारी भी नए बस स्टैंड के लिए पत्राचार कर रहे हैं।
बस स्टैंड निर्माण के लिए शासन से पत्राचार के बाद जगह देखने को अधिकारियों को निर्देश मिले। इसके बाद बीसलपुर मार्ग पर जगह चिह्नित की गई। इसके बाद टनकपुर मार्ग स्थित दियूनी केसरपुर मार्ग पर जगह देखी गई। पीलीभीत डिपो के अधिकारियों ने टनकपुर हाईवे स्थित दियूनी केसरपुर के पास जगह चिह्नित की है। इसके बाद प्रशासनिक स्तर व अन्य दस्तावेज पूरे कर फाइल विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी है। उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलते ही नए बस अड्डे का निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा।
पीलीभीत डिपो के एआरएम पवन
कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के बाद विभागीय दस्तावेज पूरे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उच्चाधिकारियों से आदेश आने के बाद नए रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
चौकी स्टांप देखती रही नजारा सूचना मिलने के बाद भी नहीं पकड़ी सागौंन लदी पी कप सबके मिली जुली से हो रहा है अवैध कटानअमित पासवान ने कटाई अवैध सागौंन के पेड़ बिना परमिट के कट रही है ।
रिपोर्ट सुधीर वर्मा - महमूदाबाद सीतापुर
Leave a Comment: