उप निरीक्षक विश्वेश्वर पंवार ने संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों को जाँचा
अर्जुन रौतेला
अर्जुन रौतेला
आगरा। जनपद आगरा में आज इमाम हुसैन की शहादत के अय्यामे अज़ा के आखरी दिन मज़ार शहीद ए सालिस, दयालबाग रोड, न्यू आगरा पर अलविदाई मजलिस मुनअकिद की गयी। इस मजलिस को सहारनपुर से आये हुए मौलाना अली हैदर आब्दी ने खिताब किया। मौलाना ने मजलिस में बयान करते हुए बताया कि अगर सभी इमाम हुसैन के बताये हुए रास्तों पर चलने लगें तो हमारे समाज से हर बुराई खत्म हो सकती है। जैसे ही मौलाना में इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके घर की औरतों और बच्चों पर हुए जुल्म की दास्तान वयां की तो मजलिस में बैठे सैकड़ों मोमनीन की आँखें नम हो गयीं।
मजलिस के बाद अलविदाई जुलूस बरामद हुआ जो नूरी नासिर बाग से न्यू आगरा मार्केट होता हुआ वापस मज़ार शहीद ए सालिस पर ख़त्म हुआ, जुलूस में 18 स्याह अलम, स्याह ताजिया व ताबूत की जियारत करायी गयी। जुलूस में नौहा व मातम करने के लिए कानपुर से अंजुमने मोहम्मदी मोईन उल अजा ने शिरकत की और आगरा के सैकड़ों लोगों ने ज़ंजीर व तलवार से अपना खून बहाकर इमाम हुसैन का मातम किया और अय्याम ए अज़ा को रुखसत किया।
जुलूस में सैयद अली रज़ा ने तकरीर करते हुए कहा कि जो इमाम हुसैन का सञ्चा अज़ादार होगा वो हमेशा अपने मुल्क हिन्दुस्तान का वफ़ादार होगा। जुलूस में सबकी ज़बान एक ही सदा थी या हुसैन अलविदा, या इमाम अलविदा।
इस अलविदाई मजलिस व जुलूस कार्यक्रम का आयोजन अंजुमने गुलामाने अत्फाले हुसैनी, मजार शहीद ए सालिस की जानिब से किया गया।
इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष नज़र इमाम, अंजुमन के सचिव जफर कासिम, मज़ार प्रबंधक ज़फ़र रिज़वी शानू समेत अंजुमन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कामिल हुसैन ने किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
अर्जुन रौतेला
मां लालता मां मंदिर के पड़ोस में बेंच रहे लईया के दुकानदार द्वारा गलत नियत के टोकने पर अमित कुमार,सोनू कुमार,वा राजू ने एक राय होकर प्रार्थनीय के पति को बुरि तरिके से मारने लगे तभी विरोध करने पर प्रार्थनीय को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लज्जाजनक अंग को पकड़कर धक्का मुक्की करने लगे
अर्जुन रौतेला
Leave a Comment: