सूर्यकुमार यादव नहीं तो कौन? अभी तक पिक्चर क्लियर नहीं है. उनकी फिटनेस को लेकर सवाल है. क्या एशिया कप तक वो फिट हो पाएंगे? और, अगर नहीं तो उनकी जगह कौन लेगा?


9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में होने की खबर है. टीम के ऐलान से पहले सबसे बड़ा सवाल कप्तान को लेकर है. क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव फिट हैं? सूर्यकुमार यादव पर ताजा अपडेट क्या है? फिटनेस इश्यू को लेकर ही सूर्यकुमार यादव ने दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस लिया है. फिलहाल, वो NCA में रिहैब कर रहे हैं और बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है. मगर उनकी फिटनेस पर तब तक मुहर नहीं लगाई जा सकती, जब तक कि उसकी रिपोर्ट ना आ जाए.

 

सूर्यकुमार नहीं हुए तो कप्तान कौन बनेगा?

T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के ना सिर्फ कप्तान हैं बल्कि बल्लेबाजी की एक बड़ी ताकत भी हैं. ऐसे में बेहतर तो यही होगा कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप में खेलते हुए दिखें. लेकिन, अगर तब तक वो अपनी फिटनेस नहीं हासिल कर सके तो फिर उस सूरत में टीम इंडिया को उनका विकल्प तलाशना पड़ सकता है. अब सवाल है कि सूर्यकुमार नहीं तो कप्तान कौन बनेगा?

कप्तान सूर्यकुमार यादव के पहले विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को एशिया कप की T20 टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर वो टीम में आते हैं और सूर्यकुमार यादव की फिटनेस उनके UAE जाने के आड़े आती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

कप्तानी के दूसरे विकल्प हो सकते हैं ये

शुभमन गिल जैसी ही रिपोर्ट श्रेयस अय्यर को लेकर भी है. ऐसा कहा जा रहा है कि अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में लाया जा सकता है. अब अगर श्रेयस अय्यर टीम में आते हैं तो सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को दो फायदे होंगे. पहला वो कप्तानी में उनकी जगह ले सकते हैं. और दूसरा ये कि वो बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव की नंबर 4 की पोजीशन भी ले सकते हैं.

अक्षर पटेल भी ले सकते हैं जगह

सूर्यकुमार यादव नहीं हुए तो उनकी जगह लेने के एक और विकल्प अक्षर पटेल हो सकते हैं. अक्षर T20 क्रिकेट में टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इनके पास कप्तानी का भी अनुभव है. ऐसे में बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को भी सूर्यकुमार यादव की जगह दी जा सकती है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।