प्रेस विज्ञप्ति (निःशुल्क प्रकाशनार्थ)


 रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजनदीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में बुधवार को "हर घर तिरंगा" अभियान के प्रथम चरण (दिनांक 01  अगस्त से दिनांक 08 अगस्त पर्यंत) के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कौशल किशोर तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलाकौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोलियां बनायीं। छात्राओं द्वारा रचित रंगोलियों में  ‘तिरंगे’ के तीनों रंग केसरिया, सफेद ,एवं हरे रंग का अद्भुत संयोजन एवं सौष्ठव देखने को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. तरन्नुम बानो, डॉ. महंथ यादव एवं श्रीमती ममता गौतम द्वारा प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा- 
(1) नंदिनी गुप्ता-प्रथम स्थान (बीए द्वितीय वर्ष)।
(2) अस्तुति मिश्रा-द्वितीय स्थान (बीए द्वितीय वर्ष)। 
(3) नेहा-तृतीय स्थान (बीए द्वितीय वर्ष)।
महाविद्यालय की छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार पाल ने कहा कि ‘इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को निखारते हैं बल्कि उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना को भी जागृत करते हैं।’ इस कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. दीपक सोनी, डॉ. हरे राम यादव मधु, रोशनी, अंशिका, विनीता, नित्या उपाध्याय, पायल भारती, लाली प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।