श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु विद्यालय प्रबंधको के साथ सहयोग व सहभागिता बैठक हुई सम्पन्न।


जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने आज शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु सहयोग व सहभागिता हेतु विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य के साथ होटल सिल्वर लीफ में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्य के साथ जीरो वेस्ट इवेंट्स के तहत शहर के विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर चर्चा/सुझाव कर विचार विमर्श किया।  
बैठक में डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित कर शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में बच्चों को शामिल किया जिससे उनके माता-पिता, अभिभावक, बडे़ भाई बहन अभियान में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब के गठन किया जाए। बच्चों को स्वच्छता से संबंधित और शहर के विकास से संबंधित मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जाए तथा नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन कर उत्कृष्ट माॅडल बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए।  
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमें इस अभियान की शुरुआत घर से करनी चाहिए। बच्चों में जागरुकता आएगी तो घर के बड़े स्वच्छता की प्रति जागरूक होंगे, जिससे शहर को सुंदर बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बदलाव में समय लगता है, लेकिन बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत किया जाए। कान्हा गौशाला बनाई जा रही है आने वाले समय में शहर में गोवंश घूमते हुए नहीं दिखाई देंगे।
सहयोग व सहभागिता बैठक में अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमारडॉ परविंदर सिंह सैहमी, चारु धवन, वसुंधरा अग्निहोत्री, जीजीआईसी प्रधानाचार्य अनीता रानी, मिथिलेश कश्यप, राधा अग्रवाल, शशि कला जायसवाल, प्रिया बाजपेई, नीना मेहरोत्रा, डॉ आरपी गंगवार, राकेश कुमार, मोहम्मद आजम, सिराज हमीद, पूजा छाबड़ा, डीएस छाबड़ा, सुरेश कौशल, इजहार मियां, डॉ बिलाल, कमालुद्दीन, सौम्या राजपूत, ममता वर्मा आदि विद्यालयों के प्रबंधक और धानाचार्य मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।