उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा आदेशित
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि एसडीएम ने कोटेदार की लगातार हो रही शिकायतों के बाद गांव पहुचंकर कार्ड धारकों से जुटाई जानकारी
कसगंजा/पूरनपुर- कोटेदार की लगातार शिकायत होने के बाद उपजिलाधिकारी ने गांव पहुंकर कार्ड धारकों से जानकारी जुटाई। ।
कबीरपुर कसगंजा में कोटेदार की मनमानी के चलते राशन कार्ड धारकों को अगूंठा लगाने के बाद भी समय से राशन नहीं मिल पाता है।ग्रामीणों जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि 15 से 20 बाद कोटेदार राशन देता है तो उसमें प्रति यूनिट 1 किलो राशन की कटौती कर लेता है।जब कार्ड धारक विरोध करते हैं तो कोेटेदार के द्वारा कार्ड धारकों से अभ्रदता की जाती है ।समय से राशन ना मिलने की वजह से राशन कार्ड धारकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्ड धारकों ने इस चीज का विरोध किया तो कोटेदार ने राशन कार्ड कटवाने की धमकी दी।
कोटेदार के रैवेये व दबंगई से आहत होकर राशन कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की।
कोटेदार की जिलाधिकारी से शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंहव पूर्ति निरिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने गांव में स्थित मंडी स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली गई।फिलहाल मौके पर कोटेदार सुखपाल मौजूद नहीं रहे।
उपजिलाधिकारी के गाँव पहुंचते ही बड़ी संख्या लोग एकत्रित हो गये और कोटेदार के खिलाफ शिकायतें करने लगे।ग्रामीणों ने बताया उपजिलाधिकारी के जाने के बाद वहां पर मौजूद पूर्ति निरिक्षक के सामने वहां पर मौजूद कोटेदार के बेटोें ने कार्ड धारकों से अभ्रदता की।
पूर्ति निरिक्षक ने कार्ड धारकों को बताया कि अगर अपनी दुकान से पांच महीने तक राशन नहीं लिया तो राशन कार्ड काट दिया जायेगा।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा ली गई जानकारी में उन्होंने बताया की अंगूठा लगाने राशन की पर्ची तो निकल आती है लेकिन टेक्निकल समस्या की वजह से राशन नहीं मिल पाता है
पूर्ति निरिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया ग्रामीणों के द्वारा कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई जिसके बाद एसडीएम के साथ गांव पहुंचकर कार्ड धारकों जानकारी ली गई।रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपी जायेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि
उत्तर प्रदेश पुलिस राज्यस्तरीय विधिविज्ञान प्रतियोगिता में जनपद पीलीभीत पुलिस के निरीक्षक संजय गर्ग द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया
पीटीओ रामसुमेर यादव ने सा0क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआर टीसी के साथ संयुक्त कार्यवाही
Leave a Comment: