जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
पुलिस लाइन के नवनिर्माण व रिक्रूटों की आर0टी0सी0 में मूलभूत सुविधाओं के रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया-
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा दिनांक-08.08.2025 को पुलिस लाइन बस्ती में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर बाद सलामी परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों व आर0टी0सी0 रिक्रूट आरक्षियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात सभी कर्मियों व आर0टी0सी0 रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल करायी गयी । महोदय द्वारा शस्त्रागार, जी0 डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, पूर्व में बने बैरक व नवनिर्मित बैरक भवनों, यातायात कार्यालय, डायल/ कॉल-112 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर उनमें मूलभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण कर साफ-सफाई एवं संबंधित अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आदेशित किया गया |
पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश निम्नवत हैं-
1- जी-05 व जी-08 भवनों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया |
2- बैरक व स्टोर का निरीक्षण कर विशेष साफ-सफाई व उचित रख-रखाव आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया |
3- पुलिस लाईन परिसर में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |
4- पुलिस लाईन परिसर से जल जमाव न हो इसके लिए जल निकासी के बेहतर व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया |
5-- मुल्जिम ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को उनके कर्तव्यों/ दायित्वों के संबंध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देकर भेजने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया |
रिपोर्ट
पवन कुमार श्रीवास्तव
अब तक 24X7 न्यूज़
जिला संवाददाता बस्ती
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद मंडल ब्यूरो देवीपाटन
निदेशक का अपहरण कर बंधक बनाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस फजलपुर गांव में बी पैक्स बिजवाडा सभापति चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के बीच जमकर हुआ हंगामा
Leave a Comment: