भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जानकारी दी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. टाइमिंग को लेकर रूस और भारत के विदेश मंत्रालय के बीच बातचीत जारी है. पुतिन के भारत आने की खबर ऐसे वक्त में आई है जब अमिरका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है.


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर चल रही अटकलों पर अब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने स्पष्टता दी है. डोभाल ने मास्को में कहा कि पुतिन की यात्रा को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कोई तय तारीख या समय निर्धारित नहीं किया गया है.

 

ये बयान ऐसे समय आया है जब रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि पुतिन अगस्त के अंत तक भारत दौरे पर आ सकते हैं. लेकिन अब भारत की ओर से इन दावों को खारिज कर दिया गया है.

क्या बोले डोभाल?

भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि डोभाल ने मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगू से मुलाकात के दौरान यह जरूर कहा कि पुतिन की भारत यात्रा को लेकर आपसी संवाद जारी है. हालांकि, उन्होंने किसी भी निश्चित तारीख या समय के बारे में नहीं बताया है. बता दें कि व्लादिमीर पुतिन आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे. उस वक्त इंडिया‑रूस का 21वां वार्षिक शिखर सम्मेलन दिल्ली में हुआ था. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे.

अमेरिका-भारत के बीच बढ़ता व्यापार तनाव

पुतिन के संभावित भारत दौरे की खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तल्खी देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक नया कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत भारत से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया गया है. व्हाइट हाउस के अनुसार, ये कदम भारत की ओर से रूस से कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को लेकर उठाया गया है.अब अमेरिकी टैरिफ की कुल दर 50% तक पहुंच गई है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रंप और पुतिन की भी हो सकती है बैठक

एक तरफ पुतिन के भारत आने की खबर है तो वहीं रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि रूस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर बैठक अगले हफ्ते हो सकती है और इसकी तैयारियां जारी हैं. उन्होंने कहा है कि ये एक ऐतिहासिक मुलाकात साबित हो सकती है.

 


 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।