राज्यस्तरीय विधिविज्ञान प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया
उत्तर प्रदेश पुलिस राज्यस्तरीय विधिविज्ञान प्रतियोगिता में जनपद पीलीभीत पुलिस के निरीक्षक संजय गर्ग द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र दिनांक 30 जुलाई 2025 के आदेश के अनुक्रम में जनपद न्यायालय पीलीभीत में लम्बित किसी वाद या अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपद में स्थापित मध्यस्थता केन्द्र हेतु 12 मध्यस्थ अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया जाना है। जिसके लिए ऐसे अधिवक्ता जिनके पास न्यायालयों में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव हो, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/न्यायालय में कार्य कर चुके कर्मचारी अथवा ऐसे वृत्तिक/विशेषज्ञ जिनके पास अपने क्षेत्रों में कार्य करने का कम से कम 15 वर्षों का अनुभव हो और जो विधि के क्षेत्र में सुपरिचित हो, आवेदन करने हेतु अर्ह/पात्र होंगे। ऐसे अर्हताधारक, मध्यस्थता पैनल में सम्मिलित होने के इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप पर अपने अपने आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत में 12 अगस्त 2025 की सांय 05 बजे तक जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय पीलीभीत की वेबसाइट http://pilibhit.dcourts.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है।
अपर जिला जज/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण पीलीभीत द्वारा आवश्यक निर्देश दिए हैं कि चयनित आवेदकों का कार्यकाल मध्यस्थ पैनल बनाये जाने के दिनांक से तीन वर्ष के लिये होगा। आवेदक को न्यायालय द्वारा किसी आपराधिक मामले में दण्डित न किया गया हो। आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों व प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यप्रतिलिपि अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
उत्तर प्रदेश पुलिस राज्यस्तरीय विधिविज्ञान प्रतियोगिता में जनपद पीलीभीत पुलिस के निरीक्षक संजय गर्ग द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया
पीटीओ रामसुमेर यादव ने सा0क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआर टीसी के साथ संयुक्त कार्यवाही
कैम्पियरगंज में एक दिन में बढ़ा यूरिया का दाम 70 रूपये प्रति बोरी
Leave a Comment: