श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सूचित किया जाता है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत


मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सूचित किया जाता है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत दिनांक 12.08.2025 को निःशक्त जन सेवा संस्थान के माध्यम से एक दिवसीय कैम्प का आयोजन अंकुर राइस मिल पूरनपुर रोड़ पीलीभीत में किया जायेगा। कैम्प प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगा। कैम्प में पात्र लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु पात्र लाभार्थी को एसईससी डाटा 2011 के अनुसार जिन लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी/मा0 मुख्यमंत्री तथा अन्त्योदय राशनकार्ड का पत्र प्राप्त है, उनकों इस योजना का लाभ मिल सकता है। वर्ष 2015 तक पात्र गृहस्थी राशनकार्ड में 06 या उससे अधिक सदस्यों की संख्या है उनको आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है, वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 या उससे अधिक है, वह भी पात्रता की श्रेणी में है, इसके अतिरिक्त 60 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक भी इस योजना में शामिल होकर आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है। 
    इसके अतिरिकत वर्ष 2020 तक जारी श्रमिक कार्ड (मनरेगा कार्ड) धारकों का आयुष्मान कार्ड, मान्यता प्राप्त पत्रकार के अतिरिक्त उज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त लाभार्थियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कैम्प में समस्त पात्र लाभार्थियों को अपना राशनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल लाना (ओटीपी हेतु) अनिवार्य होगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।