अमोद कुमार आज दिनांक 06/08/2025 को डा० अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी, एन०डी०डी० कार्यक्रम बाँदा


 अमोद कुमार 
आज दिनांक 06/08/2025 को डा० अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी, एन०डी०डी० कार्यक्रम बाँदा ने बताया, कि 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जायेगा व 14 अगस्त को मॉप-अप दिवस मनाया जायेगा। इस अभियान में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के किशोर / किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की गोलियों खिलाई जाएगी। भारतवर्ष में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है। यह मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्वों को खा जाते है जिससे दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी और रक्त की कमी आदि लक्षण उत्पन्न हो सकते है। इस गोली के खाने से पेट में जो कृमि आदि होते है वे मर जाते है तथा मानव शरीर स्वस्थ रहता है
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस की सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों के साथ रणनीति बना चुका है और शिक्षा विभाग व आई०सी०डी०एस० विभाग के सहयोग से 1692 आँगनवाडी केन्द्रों एवं 2246 शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में कुल 9089780 बच्चों को एल्बेडाजॉल की गोलियों को खिलाकर लाभान्वित किया जाना है।एन०डी०डी० कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजेन्द्र सिंह द्वारा समाजसेवियों एवं समस्त नगरिकों से अपील भी की है. कि सनी लक्षित बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। ताकि देश के भविष्य नौनिहाल बच्चों एवं युवाओं को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखा जा सके।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।