कजरी कार्यक्रम का सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिग्विजय मौर्य
राकेश त्रिपाठी अब तक न्याय मिठौरा :ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता व सदर विधायक जय मंगल कनौजिया के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल रहे।
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि जनपद पीलीभीत
तिलहन के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कृषकों को तिलहनी बीजों के मिनीकिटों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा, जिससे क्रम में तोरिया के मिनीकिट वितरण हेतु ऑनलाईन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। तोरई की फसल की बुबाई माह सितंबर में की जाती है, जो लगभग 60-70 दिन में पककर तैयार हो जाती है। कृषक उसके बाद गेहूँ एवं अन्य फसल भी उसी खेत में ले सकते है। ऐसे कृषक जिनकी धान की फसल माह-सितम्बर में कट जायेगी या ऐसे कृषक जिनके द्वारा किसी कारणवश अपने खेत में खरीफ मौसम में ने बुबाई न की गई या किसी कारण से उनकी फसल नष्ट हो गई है, तो ऐसे कृषक माह-सितम्बर में तोरिया की बुवाई कर सकते है। तोरिया के मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए agridarshan.up.gov.in बेबसाईट पर जाकर बीज मिनीकिट पर click कर कृषक का विवरण भरने के उपरांत पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा, जिसको OTP डालकर प्रमाणित करना होगा तथा online booking की जा सकती है। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र अथवा राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर तोरिया के मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु तत्काल बुकिंग करा लें। योजना में प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निःशुल्क बीज मिनीकिट जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से उपलब्ध कराये जायेगें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
राकेश त्रिपाठी अब तक न्याय मिठौरा :ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता व सदर विधायक जय मंगल कनौजिया के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल रहे।
कि हमीरपुर जिले मे गांव - गांव चौपाल लगाकर के 2027 मे तीसरी बार आदित्यनाथ योगी जी को भाजपा समर्थक मंच मुख्यमंत्री बनाने जा रहे है।राष्ट्रीय
अमोद कुमार बांदा : बुंदेलखंड डायग्नोस्टिक सेंटर ने एक गर्भवती महिला के बच्चे को मृत घोषित कर
Leave a Comment: