Moradabad Crime News: मुरादाबाद में युवती का प्रेमी ने कत्ल कर दिया। आरोपी ने युवती के पूरे शरीर पर चाकू से 45 वार किए। उसका गला भी दबाया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी लाश की हालत देख हैरान हो गए। कातिल ने खुद प्रेमिका की हत्या की वजह भी बताई है।


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से रूह कंपाने वाला मामल सामने आया है। कोतवाली इलाके के ग्राम मिलक मैनाठेर में शनिवार की शाम से लापता युवती का शव घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला। युवती के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को शक था कि युवती किसी अन्य युवक से बातचीत करती है। इस शक में उसने वारदात को अंजाम दिया है।

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिलक मैनाठेर निवासी सायरा (20) के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की बर्बरता बयां कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चाकू से 40 से 45 वार किए गए। रिपोर्ट के अनुसार युवती का गला भी दबाया गया है, लेकिन मौत अधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला शव
वहीं, परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद काफी देर तक शव खेत में पड़ा रहने के कारण जंगली जानवर बाएं हाथ का मांस भी खा गए। शनिवार की शाम से लापता युवती का शव घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में रविवार की सुबह मिला। मृतका की मां शफीना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

शरीर के हर अंग को धारदार हथियार से गोदा
परिजनों ने हत्या में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस अभी एक ही आरोपी मान रही है। मृतका का शव देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए। उसके शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं था, जिसे चाकू से गोदा न गया हो। युवती की मां शफीना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी पर घास काटते समय ही हमला किया गया। 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

जान बचाने के लिए युवती ने किया संघर्ष
खेत में घास, घास काटने वाली दरांती, कट्टा और चप्पलें पड़ी मिली हैं। घटना स्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने जान बचाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। परिजनों ने कहा कि अगर शव मिलने में देर हो जाती तो जंगली जानवर शव क्षत-विक्षत कर देते। एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

प्राइवेट पार्ट पर भी वार, कुल 45 बार किया हमला
मुरादाबाद जिले के मिलक मैनाठेर में सायरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवती के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कुल 45 वार किए। पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

पिता की हो चुकी है मौत, भाई केरल में करता है काम
मृतका सायरा के पिता आले हसन की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई बबलू केरल में नाई का काम करता है। सायरा छह बहन-भाइयों में पांचवें नंबर की थी। उसकी तीन बड़ी बहन रेशमा, गुलशन और गुलिस्ता की शादी हो चुकी है। 

 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या - फोटो : संवाद

मृतका की मां शफीना, भाभी नाजरीन और छोटा भाई जीशान घर में हैं। बेटी की मौत से मां बदहवाश हैं। उनको परिवार की महिलाएं ढांढस बंधाती नजर आईं। मृतका का बड़ा भाई बबलू ही परिवार का सहारा है। सायरा की हत्या से परिवार के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों में महिलाओं में और बेटियों में दहशत है।

 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

मैनाठेर में युवती की हत्या के बाद घटनास्थल पर एसएसपी - फोटो : संवाद

युवती और युवक के बीच एक माह में फोन पर 500 बार बात
पुलिस को आरोपी युवक के पास से युवती का मोबाइल मिला है। एसएसपी ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि दोनों के बीच एक माह में 500 बार बातचीत हुई। आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि सायरा किसी अन्य युवक से बातचीत करती है। 
 

Moradabad Murder Girl Stabbed 45 Times and Strangled Over Suspicion of Talking to Another Man

शनिवार की शाम उसका इसी बात लेकर सायरा से विवाद हुआ था और उसने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को मक्के के खेत में छुपा दिया। एसएसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।