*आतंकवाद और राजनीति: एक स्याह सच्चाई या संयोग का खेल?*
आज पहलगाम की वो सुबह कालिख से धूसर हो गई,
कर्नाटक के बागलकोट के एक शहर में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. शादी संपन्न हुई ही थी कि दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा गया. अपनी शादी के 3 सेकंड बाद ही दूल्हे की मौत हो गई और दुल्हन सुहाग के जोड़े में ही विधवा हो गई. दूल्हे की मौत के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया
कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल उस वक्त गम में तब्दील हो गया. जब शादी होते ही दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे को शादी के महज 3 सेकंड बाद ही दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने बताया कि दूल्हे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. दूल्हे को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. मृतक दूल्हे का नाम 26 वर्षीय प्रवीण था. प्रवीण की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया. प्रवीण के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बेटे की शादी रचा रहे माता-पिता ने ये कभी नहीं सोचा था कि वह बहू को घर लाने की बजाय बेटे को अलविदा कहेंगे.
परिवार के साथ-साथ लाल जोड़े में सजी प्रवीण की दुल्हन चंद सेकंड में ही विधवा हो गई. दूल्हे की मौत के बाद उसके परिवार वालों के साथ-साथ दुल्हन की भी हालत रो-रोकर बुरी हो गई है. उसने सुहागन बनते ही, अपने सुहाग को खो दिया है. शादी के चंद सेकंड के बाद अपने पति को खो दिया. शादी के मंडप से घर जाने से पहले उसके पति की मौत हो गई. इस घटना के बाद हर किसी की आंखें नम हो गईं.
प्रवीण अपनी शादी को लेकर बेहद खुश था. उसकी शादी बहुत ही धूमधाम से की गई थी. प्रवीण की शादी की हर रस्म अच्छे से आयोजित की गई थी. यही नहीं प्रवीण ने अपनी पत्नी के साथ प्री-वेडिंग शूट भी कराया था. अब शादी से पहले का वीडियो देख दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार वाले और दुखी हैं. ये घटना जामखंडी गांव में घटी. 26 साल की उम्र में प्रवीण ने अतिंम सांस ली. अब यह खबर कर्नाटक में चर्चा का विषय बन गई है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आज पहलगाम की वो सुबह कालिख से धूसर हो गई,
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी नें मनुस्मृति जलाकर कहा कि ऐ मेंरे भारत के दलित शूद्रों मंदिर में पूजा पाठ अर्चना करनें मत जाना उसी में तुम सब की भलाई है:
Leave a Comment: