अब तक न्याय संवाददाता


अब तक न्याय संवाददाता

मकराना के घाटी चौराहा स्थित खदान में गिरा एक गौवंश!

बोरावड़ ( मुकेश जोया) - मकराना के रिको एरिया मार्ग पर स्थित एक खदान में  एक गौवंश विचरण करते समय खदान में गिर गई थी । इस की सूचना वहा के स्थानिये लोगो ने मंगलवार को  दोपहर 5बजे युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत)  को दी गई फिर समिति के सदस्ये मौके पर पहुंच कर गौवंश की सुध ली और  गौसेवक खदान में नीचे उतर कर मौके पर उपचार किया गया  ।  घाटी चोराया स्टाफ और गौसेवको  मोबाईल क्रेन की मदद से कड़ी मेहनत के बाद रात्रि 2बजे को गौ वंशो को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। फिर गौवंश को उपचार के लिए समिति द्वारा संचालित मंगलाना रोड़ गौमाता सर्किल के पास स्थित गौवंश चिकित्सालय ले जाया गया था।
इस मौके पर कुम्भ राम , खेमा राम, हिम्मत सिंह, मुकेश सिंह, जितेन्द्र सिंह , श्याम सिंह, भेरूसिंह, जयसिंह राठौड.,  राजाराम कुमावत, दशरथ स्वामी,  बलवीर सिंह, नरपत सिंह,  मूल सिंह मींडकया, शैतान सिंह , शक्ति सिंह, सुनील,  सचिन सैनी , भँवर लाल , गणेश सिंह  , रोहित खत्ती  धर्मवीर गुर्जर, पशुधन सहायक दीपराम मेघवाल, मुकेश सिंघाड़िया,  घाटी चौराया स्टाफ  मौजूद था!

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।