नलकूप केंद्रीय कार्यशाला भवन का विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन
किसानों को जलापूर्ति में न हो किसी प्रकार की समस्या-अधिशाषी अभियंता हिमांशु विक्रम सिंह
किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने पिपरी गांव के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता
किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने पिपरी गांव के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता सीतापुर के घर का घेराव कर कहा 7 दिन से गांव में लाइट नहीं है बार-बार संगठन के शिकायत करने पर 28 जून को ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन जैसे ही पोल पर लगाकर लाइन चेक की गई तो ट्रांसफार्मर खराब निकला, पहले ही एक हफ्ते से गांव में लाइट नहीं थी जैसे ही ग्रामीणों द्वारा यह सूचना संगठन को दी गई बीना देरी करते हुए आज ग्रामीणों द्वारा अधीक्षण अभियंता का घेराव किया गया उन्होंने तत्काल सक्षम अधिकारियों को फटकार लगाकर 4:00 बजे तक ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है,
मोर्चे की महिला जिला अध्यक्ष सोनी श्री ने कहा भवनियापुर पावर हाउस के गांव रामशाला में जर्जर केवल पड़ी है, जिसकी वजह से 4 दिन से गांव में लाइट नहीं है ग्रामीणों ने स्वयं केबल की व्यवस्था करके गांव में लाइट चालू की है यह विद्युत विभाग के लिए शर्म की बात है,
अधीक्षण अभियंता ने कहा पिपरी गांव में ट्रांसफार्मर आज लग जाएगा
और केबल सुधार के लिए जई भवनियापुर को लिखित में आदेश दे दिया गया है, अधीक्षक अभियंता के आश्वासन पर आंदोलन स्थापित कर दिया गया,धरना स्थल पर मुख्य रूप से मौजूद रहे, सिंधुराज, नरेंद्र राज, कमला,शांति ,फूलमती ,रेनू ,रामजीवन, राजेश ,जगरानी, मनीष ,रमाकांत यादव ,प्रदीप ,सोमपाल ,आशीष अवस्थी ,विजय शंकर ,जीतू ,राजू मौर्य ,हरिनाम ,राजेश ,कालीचरण ,अनिल ,पिंटू ,राजू अर्कवंशी,दुर्गेश ,छोटेलाल, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे,
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
किसानों को जलापूर्ति में न हो किसी प्रकार की समस्या-अधिशाषी अभियंता हिमांशु विक्रम सिंह
भामाशाह के जन्मदिवस पर व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन पर प्रेम कुमार अग्रवाल प्रोपराइटर सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती को सम्मानित किया गया
Leave a Comment: