शमसाबाद फर्रुखाबाद।
शमसाबाद बिजली घर को मिली सौगात भीषण गर्मी के कारण।
शमसाबाद फर्रुखाबाद।
शमसाबाद बिजली घर को मिली सौगात भीषण गर्मी के कारण।
5 एम वी ए का ट्रांस फार्मर की जगह 10 एम वी ए का रखने का काम जारी।
अब देखना यह है कि कितना समय लगता है। ट्रांसफार्मर को बदलने में।
शमसाबाद बासियो ने बिजली विभाग अधिकारियों ब कर्मचारियों का दिया धन्यवाद।
एस डी ओ नबाब गंज मौके पर पहुंचे शमसाबाद बिजली घर पर।
आज शमशाबाद बिजली घर पर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य भीषण गर्मी तपती धूप में ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा है।जिसके चलते शमशाबाद में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है नगरवासियों को । भीषण गर्मी में व्याकुल शमसाबाद बासियों को बिजली आने का इंतजार बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। शमसाबाद बिजली घर पर
5 एम वी ए ट्रांसफार्मर को क्रेन के सहारे हटा हटाकर दूसरा नया 10 एम वी ए को रखा जाएगा ।
लेकिन 5 एम वी ए ट्रांसफार्मर को क्रेन हटाने में नाकामयाब हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दूसरी क्रेन आने के बाद इस 5 एम वी ए ट्रांसफार्मर को गर्मी के अधिक लोड होने की वजह से हटाकर उसी जगह 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर रखा जाएगा जिससे बिजली बाधित होने की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
फायर सर्विस फिरोजाबाद द्वारा जनपद में रेस्टोरेंट, अस्पताल, बैंकेट हॉल, रिहायशी भवन आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फायर ऑडिट मॉ बीबी कड्रिल एवं इवेक्युएशन ड्रिल कर विशेष जागरुकता / चैकिंग अभियान चलाया गया ।
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति से ओतप्रोत ये संदेश और शायरी, मिलकर कहें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
Leave a Comment: