* खबर फतेहपुर यूपी  * संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य


* खबर फतेहपुर यूपी 
* संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य

बच्चो ने माता रानी कि कलश यात्रा निकालकर श्री मत भगवत कथा का अयोजन करवाया

ग्राम सभा उमरा से खास रिपोर्ट


✍️ फतेहपुर जनपद के खण्ड विकास विजईपुर ग्राम पंचायत उमरा में आज माता रानी कि कृपा से ग्राम सभा कि सहयोग से कलश यात्रा, हवन यज्ञ व श्री मत भगवत कथा,का अयोजन करवाया गया जहां पर बच्चों ने कलश निकाली,और माता रानी कि कृपा से व श्री जय मां दुर्गा देई मन्दिर श्री सुरेश चन्द्र महाराज जी बादा जिला, कथा वाचक श्री रुद्र नारायण महराज, जिसमे7/6/2024को कलस यात्रा हवन यज्ञ  8/6/2024से श्री मत भागवत एवं प्रसाद शाम  शाम पाच बजे से प्रारम्भ होगी 14व15 को भव्य भणडारे का आयोजन किया जाना है जो सभी क क्षेत्रवासियो व ग्रामवासियो से निवेदन है कि सभी माताए बहने बुजुर्ग व नौजवान साथी भागवत कथा को सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाए जिसमे कलस शोभायात्रा मे लगभग सैकडो माताए बहने शोभायात्रा मे बढ चढकर हिस्सा लिया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।