कच्ची शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक


ब्यूरो रिपोर्ट निजाम अली पीलीभीत


कच्ची शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

पूरनपुर।मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब को लेकर छापामारी करने पहुंची आबकारी टीम की ग्रामीण से नोकझोंक हुई।उसके बाद लोगों ने आबकारी टीम को घर में बंधक बना लिया।आरोप है कि घर की महिलाओं के साथ टीम ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर खुर्द मैं रविवार को अवैध कच्ची शराब को लेकर आबकारी टीम छापेमारी करने पहुंची।आबकारी टीम दूसरे ग्रामीण के घर पहुंच गई।ग्रामीण ने घर में कच्ची शराब न बनाने की बात कही।उसके बाद भी आबकारी टीम ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ की।इससे खफा परिवार वालों ने आबकारी टीम को घेर लिया।कर घर मैं वंधक वना लिया।काफी देर तक परिजनों और आबकारी टीम के बीच मामले को लेकर नोकझोंक व हंगामा होता रहा।महिलाओं और टीम के बीच जमकर गहमागहमी हुई।मामले को लेकर गांव में खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। बताया जाता है कि जिस मुखबिर ने शराब की सूचना दी थी वहां आबकारी टीम नहीं गई।टीम दूसरे घर में जा पहुंची। इसी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर सेहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।