“मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।”
नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि ये हमारी गलतियों को सुधारने का एक दूसरा मौका है। आरंभ का अंत हो जाना नया साल है,गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है,वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है,उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है, खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है,एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है, New Year Shayari :बीत गया जो साल उसे भूल जाये, इस नए साल को गले लगये:-
प्रत्येक वर्ष नए साल के अवसर पर हम सभी को उम्मीदें होती है कि ये वर्ष हमारे लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा तथा हम सभी नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है। अभी तक हमने अपने पिछले साल में क्या किया तथा हम उस साल मे कैसे रहे, हमे ये सभी चीजें भूलकर नए वर्ष की शुरुआत करनी चाहिए। हमे बीते हुए साल में क्या सफलताएं तथा असफलताएं मिली ये सभी चीजें भूलकर हमे नए साल का दिल से स्वागत करना चाहिए।
नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियों का संग्रह लेकर आये है जिनके साथ आप अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे तो उन्हें आपकी इस भेजी हुई शुभकामना से और खुशी मिलेगी।
हम सभी चाहते है कि प्रत्येक वर्ष हमारे लिए सबसे बेहतर साल साबित हो। इसके साथ हम अपने क़रीबियों तथा दोस्तो के लिए भी यही दुआ करते है कि उन्हें भी कभी किसी तरह के दुख का सामना ना करना पड़े, इसके साथ ही उनका आने वाला समय भी खुशियों से परिपूर्ण हो। प्रत्येक नए वर्ष के शुभ अवसर पर हम अपने करीबियों तथा मित्रों को दिल से नए साल की शुभकामनाएं देते है तथा दुआ करते है कि उनका आने वाला यर नया साल अब तक बीते हुए अभी सालों से बेहतर और अच्छा हो। इसीलिए दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियाँ तथा क़ोट्स लेकर आये है जिनके साथ आप अपने दोस्तों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भेजते हुए उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जग़ह बना सकते है। आपको यहाँ दी गयी शायरियाँ जरूर पसंद आयेगी तथा इन्हें आप अपने ख़ास दोस्तो तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करियेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
पत्रकार हाशिम आजाद पर जुआ सट्टा कराने वालों ने किया जानलेवा हमला*
कानपुर एक तरफ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पत्रकारों की हित की बातें कर रहे हैं कानपुर अनवरगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हमला होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
Leave a Comment: