मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की...
“मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की।”
नरेन्द्र मोदी अवतारी पुरुष हैं - इन्द्र देव सिंह । बिजनौर से मुनीश उपाध्याय के साथ सहयोगी राकेश कुमार की रिपोर्ट
नरेन्द्र मोदी अवतारी पुरुष हैं - इन्द्र देव सिंह । बिजनौर से मुनीश उपाध्याय के साथ सहयोगी राकेश कुमार की रिपोर्ट। बिजनौर :- जनपद बिजनौर से चार बार भाजपा विधायक रहे तथा वर्तमान समय में वर्ष 2022 को होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा से विधायक सीट के प्रबल दावेदार प्रत्यासी ड़ा0 इंद्रदेव सिंह ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा है कि मोदी जी अनेकों बार गुजरात के मुख्य मंत्री रह चुके हैं ।तथा वर्तमान समय में दूसरी बार देश के प्रधान मंत्री का सफलता पुर्वक दायित्व निभा रहें हैं। उन्होंने जो कुछ भी किया है ।,देश व देश की एक सौ पैंतिस करोंड़ जनता की भलाई के लिये ही किया है। उन्होंने अपने लिए कुछ भी नहीं किया ।मोदी जी का सगा भाई जो कल भी राशन डीलर था आज भी राशन डीलर ही है। मोदी जी ने देश के लिए बहुत ही त्याग किया है।वे सबका साथ सबका विकास की राह पर देश को उन्नती के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। तथा उ०प्र०के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी जी मोदी जी का अनुशरण करते हुए उ०प्र०को उन्नतीस के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे हैं। परन्तु कुछ परिवार वादी पार्टियों को यह बात नहीं हजम हो रही है। ऐसे लोग अपने निज स्वार्थ के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता को ऐसे लोगों से सचेत रहते हुए बिजनौर की सातों सीटों पर भाजपा प्रत्यासियों को भारी मतों से जिताने का आवाह्न किया है। इंद्रदेव सिंह आज बडी मंडी धामपुर में स्थित राजगढ़ियों वाली धर्मशाला में एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे। जन सभा को भाजपा नेता महेन्द्र धनौरिया तथा नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष राजू गुप्ता आदि ने संबोधित किया
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
“मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की।”
पत्रकार हाशिम आजाद पर जुआ सट्टा कराने वालों ने किया जानलेवा हमला* कानपुर एक तरफ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पत्रकारों की हित की बातें कर रहे हैं कानपुर अनवरगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हमला होने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है
सेवा, मा.प्रधान मंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली, मांग पत्र/ज्ञापन मा.मुख्यमंत्री जी,
Leave a Comment: