अपराधियों का हौसला बुलंद ना हो इसके लिए टीआई सहित पुलिस ने मोर्चा संभाला 


अपराधियों का हौसला बुलंद ना हो इसके लिए टीआई सहित पुलिस ने मोर्चा संभाला 
दमोह.सिटी कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक दमोह डीआर तेनीवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली टीआई सत्येंद सिंह राजपूत सहित पुलिस फोर्स सड़कों पर आज चेकिंग कार्रवाई में जुट गया है और पैदल भ्रमण कर गुंडागर्दी का आतंक फैलाने वाले अपराधियों का हौसला बुलंद ना हो. बता दें कि विगत दिनों से चाकू व मारपीट जैसी वारदाते बार-बार सामने आने पर पुलिस मोर्चा तो संभाले थी लेकिन इस तरह की घटनाएं ना हो इसी को लेकर शहर के टॉकीज तिराहा सहित और अन्य चौराहों पर कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत अपने पुलिस बल के साथ जाल बिछाकर संदिग्ध बाइक सवारों और भी वाहनों पर घूमने वाले लोगों को रोकथाम कर उनकी तलाशी लेकर उन्हें समझाएं दी जा रही हैं और कुछ लोगों के चालान काट कर कार्यवाही की है. टीआई कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत का कहना है यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी,शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. जिससे अपराध बढ़ ना सके. ,

तहसील रिपोर्टर/ सुनील पटेल  जिला दमोह मध्य प्रदेश

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।