हमारा आंगन हमारे बच्चे
हमारा आंगन हमारे बच्चे
शाहबाद मिलक विधायक राजबाला सिंह पर युवाओं के हाय हाय के नारे। विधायका पर बुजुर्गों और युवाओं का टूटा गुस्सा
शाहबाद मिलक विधायक राजबाला सिंह पर युवाओं के हाय हाय के नारे। विधायका पर बुजुर्गों और युवाओं का टूटा गुस्सा
पटवाई : युवाओं और बुजुर्गों का विधायक राजबाला पर भयंकर गुस्सा टूट पड़ा। गुस्सा 5 साल से गांव में दोबारा ना आने और राशन कम देने को लेकर था महिलाओं ने भी जमकर हंगामा काटा
दरअसल पूरा मामला पटवाई थाना क्षेत्र के सेहविया कला और मथुरापुर विजपुरी दो गांव से जुड़ा है मिलक शाहबाद की विधायक राजबाला को दो गांव में सरकार द्वारा 5 किलो राशन चना, तेल वितरण करने के लिए गांव में जाना था विधायक राजबाला और उनके पति दिलीप सिंह लोधी जब सेहविया कला गांव में पहुंचे तो उनका स्वागत सम्मान किया गया लेकिन उसी भीड़ में से निकल कर एक बुजुर्ग ने विधायक राजबाला आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ राशन सामग्री ना देने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा और राशन डीलर द्वारा 4 किलो राशन वितरण करने की बात कही। इसी को लेकर विधायक के प्रोग्राम में जमकर लोगों ने हंगामा काटा कुछ देर बाद इसी थाना क्षेत्र के मथुरापुर विच्पुरी गांव में विधायक राजबाला पति दिलीप सिंह 5 किलो राशन और तेल चना वितरण करने के लिए पहुंचे राशन वितरण करने से पहले ही गांव के होम सिंह नामक और ग्रामीणों ने विधायक राजबाला से गांव में इलेक्शन जीत कर गांव में ना आने, और गांव में रोड 4 किलो राशन देने व अन्य समस्याओं की बातें कही और राजबाला विधायक के खिलाफ हाय हाय के नारे ग्रामीणों ने लगाए विधायक राजबाला पति दिलीप सिंह और अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मुंह छुपा कर गांव से निकल गए विधायक और राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीण चर्चा करते रहे ग्रामीणों का कहना है कि योगी मोदी सरकार राशन पूरा गांव में भेज रही है लेकिन भाजपा के कुछ कार्यकर्ता बा कोटा डीलर मिल कर ग्रामीणों को 4 किलो राशन वितरण कर रहे हैं इस प्रोग्राम में पटवाई थाना क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा कोटा डील शामिल थे लेकिन ग्रामीणों का हंगामा देख विधायक राजबाला ने मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को आदेश दे दिया कोटा सीज कर दिया
रामपुर से अव तक टीवी के लिये राहुल कुमार की रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सभी राज्यों में समान पाठ्यक्रम की कवायद, कम नहीं इस राह में चुनौतियां
उत्तर प्रदेश सरकार ने पांचवां और छठवां वेतनमान पाने वालों का भी बढ़ाया डीए, नियमित होंगे संविदाकर्मी
Leave a Comment: