बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के ईसाइयों की पुलिया पर बुधवार 10 सितंबर की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया और गौरव गोस्वामी की जान चली गई।
ऐसे हुआ विवाद
बिशारतगंज निवासी छोटेलाल गोस्वामी ने बताया कि उनका बेटा गौरव अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ बरेली शहर आया था। खाना खाने के बाद सभी बाइक से शाहमतगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टेंपो चालक अनस उर्फ मुलायम से बाइक मोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अनस अपने घर के पास पहुंचा और अपने साथियों नैतिक, बिहारी, राजा, अभय, शेखर, समीर और चंदन को बुला लिया। इसके बाद ईसाइयों की पुलिया के पास हमला कर गौरव को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की गंभीरता देखते हुए एसओजी और बारादरी पुलिस की कई टीमें गठित कीं। गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर 99 बीघा ग्राउंड के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी शेखर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने शेखर, अनस और चंदन को गिरफ्तार कर लिया। घायल शेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि टेंपो और बाइक के बीच टक्कर होते-होते बचने पर विवाद शुरू हुआ था। उसी विवाद को लेकर अनस ने अपने साथियों को बुलाकर हमला किया और गोली चल गई, जिससे गौरव की मौत हो गई। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।\
बरेली वीरेन्द्र सिह
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: