बिठूर विधानसभा में गंगा का कहर 40 गांव जलमग्न प्रशासन व समाजसेवी कर रहे मदद
सुजीत कुमार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में दिनांक 11.09.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण 1.जसनप्रीत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम नखासा थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत 2.सुरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्रन्ट नंबर दो जरा कोठी थाना गजरौला पीलीभीत को चौकी खाकरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल नंबर प्लेट रजिस्टर नंबर यूपी 26एन 8098 चेचिस नंबर एमबीएलएचए 10सीजीएचई 40693 कि बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मुअसं 306/25 धारा 317(2) 318(4) बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस में किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
घटना का विवरण
गांव का 11.09.2025 को चौकी खकरा पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना पर एक काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति जसनप्रीत व सुरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी को चेक किया गया। तो मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट यूपी26एन 8098 फर्जी पाई गई तथा चेचिस नंबर से वास्तविक पंजीकरण नंबर यूपी26वी8853 हुआ हुआ जो प्रवीण मंडल निवासी थाना पूरनपुर के नाम दर्ज है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. जशनप्रीत उम्र 21 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला नखासा थाना सुनगढ़ी पीलीभीत
2. सुरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी उम्र 28 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्रंथ नंबर दो जरा कोठी थाना गजरौला पीलीभीत
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ०नि० प्रीतम सिंह
2. उ०नि० मनवीर सिंह
3. का० दीपक कुमार श्रीकृष्ण भास्कर
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सुजीत कुमार
नेताओं के मनोनयन से सपाइयों में खुशी की लहर
कसमंडा से राजन तिवारी
Leave a Comment: