माँ आलय द्वारा 6 विद्यालय की 40 छात्राओं को दी कुल 60 हज़ार रुपए छात्रवृत्ति
आगरा। माँ आलय संस्था की ओर से जरूरतमंद स्कूली बच्चो को रामबाग स्थित नई दिशा सामाजिक संस्थान पर छात्रवृति वितरित की गयी
समेकित शिक्षा योजना (Samagra Shiksha) के अंतर्गत अब जनपद सीतापुर के दिव्यांग बच्चों को मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराने हेतु विशेष *निःशुल्क उपकरण मापन एवं वितरण शिविर* आयोजित किया जा रहा है।
महमूदाबाद/सीतापुर।
मोदी सरकार के कार्यकाल में दिव्यांग बच्चों के लिए मानो खजाना ही खुल गया हो। जिस तेजी से दिव्यांग बच्चों के जीवन में सुधार लाने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, वह काबिले तारीफ है। समेकित शिक्षा योजना (Samagra Shiksha) के अंतर्गत अब जनपद सीतापुर के दिव्यांग बच्चों को मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराने हेतु विशेष *निःशुल्क उपकरण मापन एवं वितरण शिविर* आयोजित किया जा रहा है।
???? *मापन एवं पंजीकरण तिथि : 22 सितम्बर 2025, दिन सोमवार*
???? *उपकरण वितरण तिथि : 06 नवम्बर 2025, दिन गुरुवार*
???? *स्थान – ब्लॉक संसाधन केंद्र, बिसवां, जनपद सीतापुर*
### ???? महत्वपूर्ण जानकारी
शिविर में 6 से 18 वर्ष तक की आयु वाले केवल उन्हीं *CWSN (Children With Special Needs)* बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनका स्थानीय विद्यालय में नामांकन अनिवार्य रूप से दर्ज है।
#### अभिभावकों को लाने होंगे ये जरूरी कागजात –
1. दिव्यांगता दर्शाती हुई बच्चे की 3 फोटो
2. दिव्यांगता प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी
3. बच्चे का आधार कार्ड
4. आय एवं निवास प्रमाणपत्र (प्रधान/सभासद द्वारा प्रमाणित भी मान्य)
5. बच्चे का विद्यालय नामांकन प्रमाण
### ???? सहयोगी शिक्षक
इस योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में *विशेष शिक्षक विपिन मिश्रा, ममता तिवारी और प्रजेश कुमारी* महमूदाबाद ब्लॉक से लगातार सहयोग कर रहे हैं। ये शिक्षक न केवल दिव्यांग बच्चों को हर संभव लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत हैं बल्कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को प्रमुखता से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
### ???? आयोजन की रूपरेखा
* शिविर में दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरणों का चयन किया जाएगा।
* चयनित बच्चों को निर्धारित तिथि 06 नवम्बर को उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
* इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने के लिए सक्षम करना है।
???? जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और ग्राम प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पात्र दिव्यांग बच्चों को शिविर में अवश्य भेजें ताकि कोई भी बच्चा इस लाभ से वंचित न रह सके।
???? अधिक जानकारी हेतु जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) प्रमोद कुमार गुप्ता से संपर्क करें – 8090349597
रिपोर्ट – सुधीर वर्मा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आगरा। माँ आलय संस्था की ओर से जरूरतमंद स्कूली बच्चो को रामबाग स्थित नई दिशा सामाजिक संस्थान पर छात्रवृति वितरित की गयी
डोमहर माफी के सुशील कुमार पुत्र महेश कुमार, निवासी ने आरोप लगाया है कि स्कूल से घर आते समय कुछ लड़कों ने उन्हें और एक लड़की को दौड़ा कर बुरी तरह मारा-पीटा।
बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों और सफाई कर्मियों की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई।
Leave a Comment: