बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों और सफाई कर्मियों की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई।


जंगल कौड़िया। ग्राम पंचायत दहला में बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों और सफाई कर्मियों की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2025 में गांव में लगभग 1500 पौधे लगाए गए थे, लेकिन मौके पर जांच करने पर 50 पौधे भी नहीं मिलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी गंदगी और खरपतवार से भरे स्थानों की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे गांव में संक्रमण और जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है। एक महिला ने शिकायत की कि तीन बार सरकारी आवास योजना आने के बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से उसे आवास नहीं मिला। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक और ग्राम सचिव पर सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं देने और लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया। साथ ही, ग्राम सचिव के रोस्टर के अनुसार सचिवालय न आने के कारण ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। गोशाला की सफाई भी केवल अधिकारियों के दौरे के समय ही होने की शिकायत उठी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद बीडीओ ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

(पत्रकार संतराज यादव)

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।