पॉलिथीन पकड़ो अभियान के तहत वसूला 25000 का जुर्माना
(बिजनौर)। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रतिबंधित पॉलीथिन अभियान
बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों और सफाई कर्मियों की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई।
जंगल कौड़िया। ग्राम पंचायत दहला में बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों और सफाई कर्मियों की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2025 में गांव में लगभग 1500 पौधे लगाए गए थे, लेकिन मौके पर जांच करने पर 50 पौधे भी नहीं मिलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी गंदगी और खरपतवार से भरे स्थानों की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे गांव में संक्रमण और जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है। एक महिला ने शिकायत की कि तीन बार सरकारी आवास योजना आने के बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से उसे आवास नहीं मिला। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक और ग्राम सचिव पर सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं देने और लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया। साथ ही, ग्राम सचिव के रोस्टर के अनुसार सचिवालय न आने के कारण ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। गोशाला की सफाई भी केवल अधिकारियों के दौरे के समय ही होने की शिकायत उठी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद बीडीओ ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
(पत्रकार संतराज यादव)
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
(बिजनौर)। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रतिबंधित पॉलीथिन अभियान
। स्योहारा में लगने वाले दशहरा मेले के मैदान में हुए ठेके को लेकर कमेटी के आपसी सदस्यों में हिसाब किताब को लेकर घमासान व तीखी नोक झोंक हो गई।
Leave a Comment: