किसान कांग्रेस पदाधिकारियों को किसानों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया
किसान कांग्रेस पदाधिकारियों को किसानों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया
। स्योहारा में लगने वाले दशहरा मेले के मैदान में हुए ठेके को लेकर कमेटी के आपसी सदस्यों में हिसाब किताब को लेकर घमासान व तीखी नोक झोंक हो गई।
स्योहारा( ज़फ़र इक़बाल एडवोकेट ज़िला प्रभारी बिजनौर)। स्योहारा में लगने वाले दशहरा मेले के मैदान में हुए ठेके को लेकर कमेटी के आपसी सदस्यों में हिसाब किताब को लेकर घमासान व तीखी नोक झोंक हो गई। कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष नीटू जोशी नें माननीय मुख्यमंत्री ओर प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि धामपुर एसडीएम के आदेश पर मैदान का सौंदर्य करण कराया गया। इसी मैदान में काफी समय से 2 दिन के लिए दशहरा का मेला लगता चल रहा है लेकिन इस बार कमेटी के जिम्मेदारों ने 15 दिन पहले ही मेले की शुरुआत करनी शुरू कर दी है जिस कारण मैदान की सुंदरता एवं पर्यावरण पर काफ़ी असर पड़ेगा। नीटू जोशी नें शिकायत करते हुए मांग की है कि बिना परमिशन के मैदान में 15 दिन पहले से ही मेला लगाने की तैयारी शुरू की जा रही हैं। जिसमें बड़े-बड़े झूले आदि का सामान भी आना शुरू हो चुका है। उनकी मांग है कि जिस प्रकार से यहां दो दिन के लिए मेला लगता चल रहा है इस बार भी प्रतिवर्ष की तरह 2 दिन के लिये ही मेला लगाया जाए। ताकि पर्यावरण को स्वच्छ एवं मैदान के सौंदर्य करण को बचाया जा सके।कमेटी द्वारा किए गए ठेके में भी झोलझाल का प्रकरण सामने आया है शिकायतकर्ता ने कहा कि बिना प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में मैदान का ठेका एक व्यक्ति विशेष को ही कर दिया गया है।और कमेटी ने अपने हिसाब से ठेके की रकम लेकर रख ली जबकि इस मैदान पर सरकारी विवाद चल रहा है। एसडीएम धामपुर ने अभी परमिशन न होने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक कमेटी वालों से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
किसान कांग्रेस पदाधिकारियों को किसानों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया
चित्रकूट शिवसंपत करवरिया नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग जनपद चित्रकूट द्वारा जन जागरूकता एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ी पुलिया से शुभारंभ किया गया।
जौनपुर/ मड़ियाहूं
Leave a Comment: