महमूदाबाद/सीतापुर।**
ग्राम पंचायत *कोरार, विकास खंड पहला, सीतापुर* के ग्रामीणों ने सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि अब गांव में नई कोटे की दुकान का आवंटन *गुप्त मतदान* की प्रक्रिया से कराया जाए। इस संबंध में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने एक लिखित *प्रार्थना पत्र तैयार कर उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को कल दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सौंपने की घोषणा की है।*
ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से उन्हें अपने गांव के बजाय *दूसरे कोटेदार की दुकान से सरकारी राशन लेना पड़ रहा है।* दरअसल, गांव की मूल कोटे की दुकान पर *भ्रष्टाचार और अनियमितताओं* की शिकायतों के चलते उसे पहले ही *प्रशासन द्वारा सील* कर दिया गया था।
10 सितम्बर 2025 को हुई खुली बैठक में इस विषय पर गहन चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सभी ग्रामीणों और प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति से मांग की कि सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन *गुप्त मतदान (जीबी वोटिंग)* से कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की पक्षपात या मनमानी की गुंजाइश न रहे।
ग्राम प्रधान *शारदा देवी* सहित ग्राम पंचायत के कई सदस्य और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से इस प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि *गुप्त मतदान से ही सही मायनों में योग्य कोटेदार का चयन संभव है।*
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
???? *मुख्य बिंदु:*
* गांव की कोटे की दुकान भ्रष्टाचार में फंसने के बाद सील।
* ग्रामीण महीनों से दूसरे गांव से उठा रहे राशन।
* अब ग्रामीणों ने गुप्त मतदान की प्रक्रिया से दुकान आवंटन की मांग की।
* 13 सितम्बर को एसडीएम महमूदाबाद को सौंपा जाएगा सामूहिक प्रार्थना पत्र।
???? अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की इस लोकतांत्रिक मांग पर प्रशासन किस तेजी से कदम उठाता है।
रिपोर्ट – सुधीर वर्मा,
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: