रिश्ते चाहे कितनी भी दूर क्यो ना हो
उन्हें अपनेपन का एहसास
दिलाते रहना चाहिए ।
Good Morning
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाएरखती हैं.
जिनका वक्त खराब है। उनका साथ जरूर दे, मगर जिनकी नियत खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है ।
सुप्रभात
स्वास्थ्य सबसे बड़ी सम्पत्ति
मुस्कराहट सबसे बड़ी ताकत
सबसे बड़ा उपहार सन्तुष्टिव
फादारी सबसे अच्छा रिश्ता है॥
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में
शामिल करते हैं, खुशियां सबसे पहले
उनके ही दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.
आपका दिन शुभ हो
आप हर पल मुस्कराते रहें ॥
सारे संसार की खुशियाँ आपकी
झोली में आ जाए इसी शुभकामना
सहित सुबह का नमस्कार
Good Morning
शुभकामना सन्देश
जिनके मन के भाव सच्चे होते हैं।
उनके सब काम अच्छे हीते हैं।
शनिवार सुबह की राम राम जी
Good moRning
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं"
Good Morning
शुभ बुधबार
जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है।
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है.
जहाँ सूर्य की किरण हो...
वही प्रकाश होता है...
जहाँ माँ बाप का सम्मान हो...
वही भव पार होता है...
जहाँ संतों की वाणी हो...
वही उद्धार होता हैं...
और...
जहाँ प्रेम की भाषा हो ...
वही सच्चा परिवार होता हैं...
शुभ रविवार
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो
कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।
कैसे हैं आप..?
किसी की आपको नजर न
लगे....*
और लगे तो बस लम्बी उम्र
की दुआ लगे....
*!!
आप अनमोल हो,
अपना ख्याल रखना
वह हाथ सदा पवित्र होते हैं
जो प्रार्थना से ज्यादा
सेवा के लिए उठते हैं।आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत
सुबह होती हैं,
जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत
बनाए रखती है.
हर सुबह धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
पर सुबह सुबह अपनों की
याद आ ही जाती है
कुछ रिश्ते ऊपर बनते हैं कुछ रिश्ते
लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नये सपनों के साथ,
हँसतें रहें अपनो के साथ!
मनुष्य को अपनी ओर
खींचने वाला यदि दुनिया में कोई
असली चुम्बक है, तो
वह है आपका प्रेम...
और आपका व्यवहार...
लॉकडाउन से मिली सीख मुश्किल तरीके से
जिंदगी जीना आसान है,
लेकिन आसान तरीके से जिंदगी जीना बहुत मुश्किल
????बात सौ टके की बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी की सच्चाई समझना जिस तराजू पर दूसरो को तोलते हैं।
उस पर कभी खुद बैठ के देखिये????
????अच्छा वक्त उन्ही का होता है जो कभी किसी का
बुरा नहीं सोचते है !!????
????कोई दिल से दुआ करे तो बात बनें ।
जुबान से तो हर कोई कह देता है, खुश रहो ।।????
????खुशियों के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं।
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं...????
????किसी को इतना भी हक़ मत दो कि, वो फैसला करे की कब आपको हंसना है, और कब आपको रोना है..????
????हर किसी की क्षमता और कमजोरिया
अलग अलग होती है ! इसलिए ना किसी से
अपनी तुलना करें और ना किसी के जैसा
बनने की कोशिश करें...????
????बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नहीं मानती,
अच्छाई की खासियत है कि वो कभी हारती नहीं है।????
????जीवन मे चाहे कितने भी विपरीत हालात क्यों न आयें,
याद रखिये कि उसमें भ कुछ न कुछ पॉजिटिव जरुर होता है।????
????हौसला और रुतबा बनोए रखिए जनाब
दिन अच्छे बुरे तो आते जाते रहेंगे। कलभ से क्रांति????
????जब भी जिंदगी में दिशाहीन हो जाओ औट
खुद को एवो बैठो तब भगवतगीता का सहारा लो वो
आपको मार्ग जरूट दिएवाएगी????
????जहा अभिमान होता है वहाँ
अपमान की फिलिंगजरूर आती है। !!????
????खुश होना हो तो बेवजह हो जाइये साहब..
वजह आज कल महँगी हो गई है...????
????हमारे कारण कोई रोये तो जीवन व्यर्थ है...
हमारे लिए कोई रोये तो जीवन का अर्थ है...????
????भरोसा करें लेकिन सावधानी के साथ
क्योकि कभी कभी हमारे खुद के दांत भी
हमारी खुद की जीभ को काट लेते है!????
????ज़िन्दगी में "धोखा" खाना बहुत जरूरी है
क्योंकि "चलना" माँ बाप सिखा देते है
पर "संभलना" खुद सिखना पता है।????
????बचपन कितना खुबसुरत था,
तब खिलौने जिन्दगी थे आज जिन्दगी खिलौना ..!!????
????जीवन एक यात्रा है। रो कर जीने से बहुत लम्बी लगेगी
और हंस कर जीने पर कब पूरी हो जाएगी पता भी नहीं चलेगा।????
????छल करोगे तो छल मिलेगा आज नहीं तो कल मिलेगा
जो जिओगे जिंदगी सच्चाई से तो सुकून हर पल मिलेगा????
????दुख के दिन में क्या घबराना सुख के दिन भी आयेंगे
श्याम शरणं मे आजा बंदे भाग्य तेरे जग जाएंगे????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????गरीब वो नहीं जो झोपड़ी में रहता है,
गरीब वो है जो अपनी दोलत का
घंमड झोपड़ी वालों को दिखाता है
शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।????
????दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
पर जब ये कबूल होती है।
तो पूरी जिंदगी खुशियों के रंगों से भर जाती है।????
????बड़ों के द्वारा दिये गए उपदेश चौराहे की रेड लाइट
की तरह है जो बुरा मानने के लिए नहीं, बल्कि एक्सीडेंट
रोकने के लिए होते है।????
उच्च विचार इन हिंदी
????अपनी सफलता का रौब माता-पिता को
मत दिखाओ उन्होंने अपनी जिंदगी हारकर आपको जिताया है????
शुभ विचार 30
????हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है और
हंस कर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है।????
????चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं।
जो उम्मीद औरों से की थी वो अंब खुद से करते हैं।????
????माना कठिनाई आने से आदमी अकेला हो जाता है।
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेला
व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है।????
????जो चादर से ज्यादा पांव पसारते हैं
उन्हें एक दिन हाथ भी पसारने पड़ते हैं????
????अपनी लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है, क्योंकि
लोग ज्ञान देते है,साथ नहीं..????
????उम्र भर साथ कौन निभाता है
कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है।????
????मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे????
????कभी-कभी शिकायत करने से अच्छा
खामोश रहना होता है। क्योंकि जब फर्क ही
नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी..?????
शुभ विचार 38
????दुनिया में हज़ारों रिश्ते बनाओ लेकिन एक रिश्ता ऐसा
बनाओ कि जब हज़ारों आपके खिलाफ हो तो वो एक आपके साथ हो।????
शुभ विचार 39
????वो राम की खिंचड़ी भी खाता है रहीम की खीर भी खाता है वो भूखा है जनाब उसे कहाँ मजहब समझ आता है????
शेयरचैट शुभ विचार
शुभ विचार 40
????किसी ने पूछा कि 'उम्र' और 'जिंदगी
में क्या फर्क है ? बहुत सुन्दर जवाब जो अपनों के बिना बीती वो 'उम्र'और जो अपनों के साथ बीती वो 'जिंदगी'????
शुभ विचार 41
????पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है
लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है,????
शुभ विचार 42
????किसी ने मटके से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों
रहते हो? मटके ने मुस्कुराकर जवाब दिया- जिसका भूत, भविष्य और वर्तमान सब मिट्टी से बना हो उसे घमंड और गर्मी किस बात की????
शुभ विचार 43
????ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर कीसी के बस की बात नहीं है????
शुभ विचार 44
????दुसरो पर पीएचडी करने से बेहतर है हम
खुद ग्रेजुएट हो जाये...????
शुभ विचार 45
????सादगी परम सौंदर्य है, क्षमा उत्कृष्ट बल है..
विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है.. और अपनापन सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है..????
शुभ विचार 46
????समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसे पक्षी है...
जो एक बार उड़ जाये तो वापस नहीं आते !!????
शुभ विचार 47
????जैसे-जैसे उम्र गुज़रती है
एहसास होने लगता है,
माँ-बाप हर चीज़ के बारे में
सही कहते थे!????
शुभ विचार 48
????आंखे बंद होने से पहले,
आंखें खुल जाए, तो पूरी
जिंदगी सुधर जाए..!!????
शुभ विचार 49
????दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वर्ना गैरों को क्या पता
आपको तकलीफ
किस बात से होती है.????
शुभ विचार 50
????गलतफहमियों के किस्से
इतने दिलचस्प है, हर ईंट
सोचती है दीवार मुझपर
टिकी है।????
शुभ विचार 51
????जो इंसान खुद के लिये जीता है.
उसका एक दिन "मरण" होता है.
पर जो इंसान दूसरों के लिये जीता
है.उसका हमेशा "स्मरण" होता है.????
शुभ विचार 52
????हर रिश्ते में अमृत बरसेगा,
शर्त इतनी है कि, शरारतें
करो पर, साजिशें नहीं????
शुभ विचार 53
????किसी अच्छे इंसान से कोई
गलती हो तो सहन कर लो
क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाये तो भी कीमती
रहता है।????
शुभ विचार 54
????बहुत सारी उलझनों का
जवाब यही है, मैं अपनी जगह सही हूँ,
और वो अपनी जगह सही है।????
शुभ विचार 55
????पत्थर में एक ही कमी है कि
वो पिघलता नही.. लेकिन यही उसकी
खूबी है कि वो बदलता भी नही..????
शुभ विचार 56
????बात करने का मजा तो
उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सौचना न पड़ें।????
शुभ विचार 57
????सब्र' और "सच्चाई" एक
ऐसी सवारी है। जो अपने सवार को
कभी गिरने नहीं देती ना किसी के कदमो में
और ना किसी की नज़रों में"????
शुभ विचार 58
????जिन्दगी वही है जो हम आज जी ले..
कल हम जो जिएंगे, वो उम्मीद होगी..????
शुभ विचार 59
????संगत मे शुद्ध विचार और
पंगत मे शुद्ध आहार न हो तो,
छोड़ देने मे ही बुद्धिमानी है????
शुभ विचार 60
????जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें होती हैं सफलता;
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते ।????
शुभ विचार 61
????जीवनकी हर मुश्किल ट्रेफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतज़ार कर ले तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्यारखें, थोड़ा इंतज़ार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।????
शुभ विचार 62
????ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि
धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ती है, पर
ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है.????
शुभ विचार 63
????सारा जहा उसी का है। जो मुस्कुराना जानता है
रोशनीं भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगहू मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है,
लेकीन इश्वर तो उँसीका है जो"सर" झुकाना जानता है!????
शुभ विचार 64
????आज का विचार
रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इतना अकेला हो गया है इन्सान कि कोई फोटो लेने वाला ही नही सेल्फी लेनी पड़ती है। जिसे लोग फैशन मानते है।
shubh vichar in hindi hd wallpaper
शुभ विचार 65
????जीवन(life)का सत्य कितनी भी मंहगी
गाडी में घुम लो। अंतिम सफर बांस से
बनी अर्थी पर ही करना पडेगा..????
शुभ विचार 66
????दूसरों के घर जाकर पंचायत वही करते हैं,
जिन्हें खुद के घर में कोई इज्जत नहीं मिलती....????
शुभ विचार 67
जय श्री कृष्ण
????दुनिया के रैन बसेरे मे पता नही कितने दिन रहना है
जीत लो सब क़े दिलो को बस यही जीवन का गहना है????
शुभ विचार 68
????शाखे रही तो फूल भी और पत्ते भी आएँगे..
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आएँगे..????
शुभ विचार 69
????जिंदा लोगों की चुग़लियाँ और मरे लोगों
की तारीफ़ क्या फ़ितरत हैं दुनिया की।????
shubh vichar in hindi status
शुभ विचार 70
????ये तय है जो दिया है।
वो लौट के आएगा तो क्यों ना सिर्फ दुआएँ ही दी जाएँ????
शुभ विचार 71
????सुखी सिर्फ वहीं रह सकता है
जो जान गया हो कि दुनिया में हट किसी
के पास गम है. तकदीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है। बस तस्वीर
बदलती रहती है।????
शुभ विचार 72
????सारी दुनिया आपके सामने झुके,
ऐसी दुआ कभी मत मांगना..
लेकिन दुनिया की कीई ताकत आपको
झुका ना सके ये दुआ जरूर मांगना..????
शुभ विचार 73
????जिंदगी पल - पल ढलती है।
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हो हर पल
फिर भी हंसते रहना क्यूंकि...!!
ये जिंदगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है...!!!????
शुभ विचार 74
शुभ विचार स्टेटस-shubh vichar in hindi status
????तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं...????
शुभ विचार 75
????ज़िंदगी ने मेरे मर्ज का बढ़िया इलाज़ बताया
वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया
बीत जाती है ज़िन्दगी ये ढूँढने में, कि ढूँढना क्या है..
जबकि मालूम नहीं ये भी, कि जो मिला है, उसका करना क्या है....????
शुभ विचार 76
????आप स्वस्थ ओर सुरक्षित रहे अपना दर्दसबको न बताए
क्योंकि, सबके घर में मरहम नहीं होता, मगर नमक हर
एक घर में होता है...????
शुभ विचार 77
????सब की असलियत से वाकिफ़ है हम...
ख़ामोश जरूर हैं लेकिन अंधे नहीं.????
शुभ विचार 78
????दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना
है,तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना
बंद करना होगा..????
शुभ विचार 79
????यदि कोई मनुष्य अपने कार्य को पूरी लगन के
साथ करता है तो आज नहीं तो कल
उसकी जीत निश्चित होती है।
"रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है! तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं????
शुभ विचार सुप्रभात-good morning thoughts
शुभ विचार 80
????नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए, बातें तो कोई भी
अच्छी कर सकता है..????
शुभ विचार 81
????अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाये रखना...! क्या पता कोई उदास चेहरा आपको देखकर
मुस्कुराये....????
शुभ विचार 82
????अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो
ये उसकी मजबूरी नहीं आपसे लगाव
और विश्वास है.!????
शुभ विचार 83
????जमाना उस मोड़ पर आ पहुँचा है,
जिस इंसान की दिल से मदद
करने की सोचो, वही इंसान पीछे
से वार कर देता है!????
शुभ विचार 84
????रिश्तें वो नहीं, जिंसमें रोज बात हो ।
रिश्तें वो भी नहीं, जिंसमें रोज साथ हो ।
रिश्तें तो वो है, जिंसमें कितनी भी दुरीया हो,
लेकीन दिलमें हमेंशा उनकी याद हो...!????
शुभ विचार शुभ प्रभात-inspirational thoughts in hindi
शुभ विचार 85
????कल की फ़िक्र मत करो ... जिस रब ने
आज तक संभाला है वह आगे भी सम्भाल लेगा..!!????
शुभ विचार 86
????हादसे तो बहुत होते है। इस दुनिया में...
लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते है जहां
मरने वाले से कोई रिश्ता भी ना हो
पर तकलीफ़ अपनो जैसी होती है...????
शुभ विचार 87
????रिश्तो का अहसास एक बेतनरीन परितारिक पैज
मासूम लोगों को ज़िन्दगी की कठिनाइयां नहीं, धोखेबाज
लोगो का साथ मार देता है! जितना अधिक आप शांत रहोगे उतना अधिक आप सुन और समझ पाओगे"????
शुभ विचार 88
????ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतज़ार करती है.!????
शुभ विचार 89
????आपके विचारों में विनम्रता ही समझदारी की निशानी है। आपकी सफलता की वही लिखती कहानी है।
ज़िन्दगी में ख़तम होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा, एक नई शुटआत आपका इंतेज़ाट कटती है????
बहुत अच्छे विचार-motivational thoughts
शुभ विचार 90
????रिश्ते हमेशा हम से ही बनते हैं.
मैं किसी भी रिश्ते को नहीं बनाता,????
शुभ विचार 91
????राख की कई परतों के नीचे तक देखा पर अफसोस
वो वो रुतबा, वो पद गुरुर,
कही नजर नहीं आया जो सारी उम्रओढ़े बैठे थे...????
शुभ विचार 92
????कोशिशआखिरी सांस तक करनी चाहिए यतीय हासिल होगा यनुभव चीजें दीनों ही अच्छी है।????
शुभ विचार 93
????एक दूसरे के बारे में
बोलने की बजाय
अगर हम एक दूसरे से
बोले तो बहुत सारी
गलतफहमी दूर हो जाएगी????
शुभ विचार 94
????ज़िन्दगी में कुछ बनकर दिखाओ,
फिर प्यार करना सोचो..!
क्यूँकी आज के जमाने में लोग
उन्हीं को पसंद करते हैं,
जिनका आनेवाला वक़्त अच्छा हो
और जेब में पैसा हो..!!????
शुभ विचार डाउनलोड-good thoughts download
शुभ विचार 95
????अहंकार और संस्कार शर सुविचार
में फर्क है. अहंकार दूसरे को झुका
कर खुश होता है.. संस्कार स्वयं झुक
कर खुश होता है...????
शुभ विचार 96
????हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ
लीग जान से भी प्यारे होते है, ये
जरूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी
सहारे होते है ।????
शुभ विचार 97
????काबिल लोग न तो किसी से
दबते है और ना ही किसी को
दबाते हैं, जवाब देना तो उन्हें
भी खूब आता है पर, कीचड़
में पत्थर कौन मारे यही सोचकर
चुप रह जाते हैं..????
शुभ विचार 98
????दिल के सच्चे लोग जीवन में
भले ही अकेले रह जाते है,
लेकिन भगवान उनका साथ
कभी नही छोड़ता।
जैसे फल और फूल किसी की
प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर
वृक्षों में लग जाते है,????
शुभ विचार 99
????अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार
जिसके पास होते हैं उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती????
आज का विचार हिन्दी-todays great thought
शुभ विचार 100
????उजाले" में तो मिल जाएगा
कोई ना कोई, तलाश उनकी करो जो
अंधेरे" में भी साथ दे।????
शुभ विचार
????मुखौटे लगे चेहरे क्यूँ पसन्दआते हैं।
सबको..सादगी भरे सच्चे लोग क्यूँ
तन्हा रह जाते हैं।।????
शुभ विचार
????रिश्तो को सफल बनाने के
लिए केवल यकीन करना
सीखिए शक तो सारी दुनिया
करती है...????
शुभ विचार
????जो इंसान जितना खामोश रहता हैं,
वो अपनी इज़्जत को उतना ही
मेहफूज रखता हैं ।????
शुभ विचार
उच्च विचार इन हिंदी-best thoughts in hindi
????जिंदगी में कुछ नेक काम
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा
गवाह ना हो..????
शुभ विचार
????उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।????
शुभ विचार 6
????अच्छे इंसान बनो. लेकिन खुद को
अच्छा साबित करने के लिए की
रिश्तों शहसास (रिश्तों काअहसास
वक्त बर्बाद मत करो..????
शुभ विचार
????अपने रिश्तों की और पैसों की
क़दर एक समान करे
क्योंकि-दोनों कमान मुश्किल है
और ग़वाने आसान????
शुभ विचार
????परिस्थितियां जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का "प्रभाव और पैसा"
नहीं????
शुभ विचार 2020-shubh vichar
शुभ विचार
????मासूम बने रहना क़िसे अच्छा
नहीं लगता है.... ये तो ज़िन्दगी है
जो रोज़ थोड़ा - थोड़ा
समजदार किए जा रही है...!!????
शुभ विचार 6
????मेरे बारे में अपनी सोच
को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग
तू घर से निकल के देख.....!????
शुभ विचार
????कभी भी उनसे मित्रता
नहीं करें, जो आपसे कम या
ज्यादा प्रतिष्ठावान् हों।
ऐसी मित्रता कभी आपको
खुशी नहीं देगी।????
शुभ विचार
????कभी कभी उदासी की आग हैं जिंदगी,
कभी कभी खुशियों का बाग हैं जिंदगी,
हंसता और रुलाता राग है जिंदगी,
कड़के और मीठे अनुभवों का स्वाद है जिंदगी,
पर अंत मे तो अपने किये हुए कर्मा का,
हिसाब है जिंदगीं,।????
शुभ विचार
????गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का
हिस्सा बनने से बेहतर है सही दिशा में
अकेले चलें।????
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: