Subh Vichar in Hindi – दोस्तों अगर हमारे दिन की शुरुआत एक अच्छे विचार को पढ़ने से होती है तो हमारे अंदर पूरे दिन एक ऊर्जा का संचार रहता है। ये शुभ विचार हमें आगे बढ़ने का रास्ता बताते है और साथ ही हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते है। इस पोस्ट में हम आपके लिए महान लोगों द्व


  • Subh Vichar in Hindi 2022

  • जिस घर में प्रेम होता है, उस घर में सफलता और धन स्वयं चलकर आते है।

  • New Subh Vichar in Hindi

  • जीवन में तीन चीजे अगर चली गई, तो वह कभी वापस नही आती है, समय, शब्द और अवसर

  • Shubh Vichar

  • दुःख में अगर कोई आपसे सलाह मांगे तो,

  • सलाह के साथ उसे अपना साथ भी देना चाहिए,

  • क्योंकि सलाह गलत हो सकती है लेकिन साथ नही।

  • Shubh Vachan

  • वाणी में भी अजीब शक्ति होती है,

  • कड़वा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता है,

  • और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है। 

  • Aaj ka Shubh Vichar

  • सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का चक्कर लगा आए,

  • लेकिन अगर वह हमारे अंदर नही है तो फिर कहीं भी नही है।

  • Shubh Prabhat Suvichar Hindi

  • अगर आपका एक सपना टूटकर चकनाचूर हो जाता है,

  • तो आपको दूसरा सपना जरूर देखना चाहिए,

  • क्योंकि इसी हौसले को ही जिंदगी कहते है।

  • Subh Vichar in Hindi Facebook

  • सुधरना और बिगड़ना मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है न कि माहौल पर,

  • विभीषण रावण के राज्य में भी रहकर नही बिगड़ा,

  • और कैकई राम के राज्य में भी रहकर नही सुधरी।

  • Subh Prabhat Suvichar Hindi Lines for Whatsapp

  • जब हम किसी भी चीज की आस करना छोड़ देते है,

  • तो भगवान उस चीज को हमारे कर्मों में लिख देता है,

  • इसलिए आस ना करो अरदास करो।

  • Subh Suvichar in Hindi

  • सब्र एक ऐसी सवारी है,

  • जो अपने सवार को कभी गिरने नही देती है,

  • न किसी के कदमों में और न ही किसी की नजरों में।

  • Subh Vichar Shayari in Hindi

  • जीवन में पछतावा करना छोडों,

  • कुछ ऐसा करों की तुम्हें छोड़ने वाले पछताएं।

  • Subh Vichar in Hindi Images

  • मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है,

  • और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है,

  • किसी समय लिफ्ट तो बन्द हो सकती है,

  • लेकिन सीढ़ियां आपको हमेशा ऊंचाई की तरफ ही ले जाती है।

  • Subh Hindi Vichar

  • इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए,

  • क्योंकि पर्वतों से निकली हुई नदी ने आजतक रास्ते में,

  • किसी से नही पूछा की समुंद्र कितनी दूर है।

  • Subh Vichar

  • आप हमेशा अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहो,

  • क्योंकि जो उपलब्धि आज आपने पाई है,

  • उससे कहीं ज्यादा आप और पा सकते है।

  • Subh Vichar

  • दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई है,

  • जो कोई भी उम्मीद नही होने के बावजूद भी हमेसा अपने प्रयास में लगे रहते है।

  • Subh Vichar

  • आप सिर्फ अच्छे काम करते रहिए,

  • क्योंकि चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,

  • आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है,

  • तब भी सूरज निकलता है।

  • Subh Vichar

  • मौन किसी इंसान की कमज़ोरी नही, उसका बडप्पन होता है ।

  • वरना जिसको सहना आता है, उसको कहना भी आता है ।

  • Subh Vichar

  • कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है,

  • जब वो थोड़ा झुक कर चलती है,

  • वही हाल “जिंदगी” में इंसान का होता है।

  • Subh Vichar

  • जिंदा लोगों की “चुग़लियाँ”

  • और मरे लोगों की “तारीफ़”

  • क्या अजीब फितरत है दुनिया की।

  • Subh Vichar

  • समस्याएं उतनी भी ताक़तवर नही होती है,

  • जितना हम उन्हें मान लेते है,

  • क्योंकि आपने कभी सुना है कि अँधेरे ने सुबह नही होने दी।

  • Subh Vichar

  • जिस तरह से एक नदी अपने बहाव से नवीन दिशाओं में भी अपनी राह बना लेती है,

  • उसी तरह एक इंसान को भी मेहनत के बल पर नए क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

  • Subh Vichar

  • विश्वास एक ऐसी शक्ति है,

  • जिससे उजड़ी हुई दुनिया में

  • फिर से प्रकाश लाया जा सकता है।

  • Subh Vichar

  • कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सिर ऊँचा ना उठाएं,

  • क्योंकि स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है,

  • जब वो अपना सर झुकाता है।

  • Subh Vichar

  • हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम होता है,

  • लेकिन में मानता हूं की गलती को सुधारना ही सफलता का पहला कदम है।

  • Subh Vichar

  • दूसरों के भरोसे जिंदगी जीने वाले लोग हमेशा दुखी रहते है,

  • इसलिए अगर हम जीवन में सुखी होना चाहते है,

  • तो हमें आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए।

  • Subh Vichar

  • जिंदगी को बदलने के लिए वक्त नही है,

  • पर वक्त को बदलने के लिए जिंदगी लग जाती है।

  • Subh Vichar

  • अपने पैरो पे खड़े होकर मरना,

  • निचे गिरकर जिंदगी जीने से बेहतर है।

  • Subh Vichar

  • रिश्ते की कदर भी पैसे की तरह करनी चाहिए,

  • दोनों कमाने मुश्किल है पर गवाने बहुत आसान है।

  • Subh Vichar

  • आपकी नाजायज कमाई का लाभ कोई भी उठा सकता है,

  • पर आपके नाजायज कर्मों का फल आपको खुद ही भुगतना पड़ता है।

  • Subh Vichar

  • लोगों को हमेशा खुश रहना चाहिए,

  • क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती,

  • बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।

  • Subh Vichar

  • नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो,

  • परमात्मा किसी ना किसी रूप में आपकी मदद जरूर करता है।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।