लखनऊ में पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमला, पत्रकार संगठनों में आक्रोश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमले की घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश है
लखनऊ में पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमला,
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमले की घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार संजय यादव, जो विश्व नायक इंडिया न्यूज़ और दैनिक अखबार में लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं, कवरेज के लिए सरोजिनी नगर बिजनौर तहसील जा रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों ने स्कूटी से उनकी स्कॉर्पियो रोककर गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह उन्होंने भागकर कल्ली पश्चिम चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि आवेदन देने के बावजूद आरोपियों ने घर पर भी हमला किया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है। इसके बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय पत्रकारों और संगठनों में नाराजगी बढ़ गई है।
घटना की प्रमुख बातें:
तीन युवकों ने स्कॉर्पियो रोककर पत्रकार से की मारपीट।
कल्ली पश्चिम चौकी में शिकायत दर्ज, CCTV फुटेज भी उपलब्ध।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, पत्रकार संगठनों में नाराजगी।
थाना प्रभारी पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि “मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।”
वहीं मोहनलालगंज विधायक अमरेश रावत ने कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। उनके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन एवं राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “अगर किसी पत्रकार को परेशानी होती है तो हमारा संगठन शांत नहीं बैठेगा। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर घेराव किया जाएगा।”
हाल के दिनों में पत्रकारों पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कवर्धा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें एफआईआर दर्ज करने में देरी पर सवाल उठे थे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाएगा या फिर ऐसे हमले यूं ही जारी रहेंगे।
आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष लखनऊ मलिक मोहम्मद ने कहा कि अगर पत्रकार पर हुए हमले के मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन के सभी सदस्य बड़ी संख्या में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से पत्रकारों का मनोबल टूट रहा है।
वहीं मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, कई तो जानलेवा साबित हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित रह जाती है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पुलिस अमल नहीं कर रही, यही कारण है कि पत्रकार लगातार हमलों का शिकार हो रहे हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव पर जानलेवा हमले की घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश है
लव सिंह यादव अब तक न्याय
“बहुजन संगठक” के संपादक राजेश कुमार सिद्धार्थ ने इस पत्र को एक सशक्त वैचारिक मंच बनाया “बहुजन संगठक” समाचार पत्र ने बहुजन समाज की आवाज को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पत्र के संपादक राजेश कुमार सिद्धार्थ ने इसे मात्र एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन का माध्यम
Leave a Comment: