नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का किया गया चयन कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के दिशा-निर्देशन में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में उदयन सभागार


नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का किया गया चयन
          कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के दिशा-निर्देशन में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में उदयन सभागार में  नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत लक्ष्य-02. मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना लक्ष्य-08 एवं मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लक्ष्य-28 के सापेक्ष उपयुक्त आवेदनों के ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया। 
        नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना में चयनित लाभार्थी-पूर्णिमा यादव एवं राजेश कुमार एवं मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना में चयनित लाभार्थी-अमर सिंह, आंचल त्रिपाठी, तारा देवी, संतोष कुमार सिंह, पूनम त्रिपाठी, आनन्द सुमेर द्विवेदी, निधि त्रिपाठी, प्रभान्जय सिंह एवं कान्ती देवी तथा मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में चयनित लाभार्थी-विद्या सागर, देश राज, उमा सिंह एवं देव प्रकाश पाण्डेय आदि हैं। ई-लॉटरी का संचालन उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार द्वारा किया गया। 
      इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास, प्रबन्धक दुग्ध संघ प्रयागराज एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमाशंकर उपस्थित रहें।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।