कानपुर देहात: गजनेर में बल्ली शाह बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से सम्पन्न संवाद सूत्र: अब तक न्याय, संवाददाता – राघवेदं सोनकर सरवनखेड़ा, कानपुर देहात – कस्बा गजनेर में बल्ली शाह बाबा की दरगाह पर गुरुवार को सालाना उर्स का आयोजन बड़े उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात में सूफियाना कव्वाल


कानपुर देहात: गजनेर में बल्ली शाह बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से सम्पन्न
संवाद सूत्र: अब तक न्याय, संवाददाता – राघवेदं सोनकर

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात – कस्बा गजनेर में बल्ली शाह बाबा की दरगाह पर गुरुवार को सालाना उर्स का आयोजन बड़े उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात में सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी आए हुए जायरीन ने आनंद लिया और चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। कव्वालों ने बाबा की शान में कलाम पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर गजनेर प्रधान पति फिरोज ने गागर चादर में शिरकत कर अमन-चैन की दुआ की। उर्स का उद्घाटन अकबरपुर से आए न्यू नेशनल हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. जे. ए. खान ने आयोजक समीर कुरैशी के साथ फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य अल्ताफुर्रहमान, मुमताज मंसूरी, हारून राईन, सकील अहमद, हसीन खान, सोनू मंसूरी, पप्पू पठान, शाह मोहम्मद, हबीब राईन, शहीद मेंबर, मो. उमर, सरफराज अंसारी, राम जीवन नातेदार, तौफीक राईन, फहीम पठान, शहीद राईन, कलीम राईन, राजू मंसूरी, राहुल राईन, नफीस भाई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

उर्स आयोजन में धर्म और संस्कृति का संगम देखने को मिला, जिसमें स्थानीय समाज और प्रशासन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।