सीतापुर से दिल दहलाने वाली खबर — थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम अंगरोजा में पसरा मातम सीतापुर। थाना सकरन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंगरोजा में उस समय मातम छा गया जब एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किय


सीतापुर से दिल दहलाने वाली खबर — थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम अंगरोजा में पसरा मातम

सीतापुर। थाना सकरन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंगरोजा में उस समय मातम छा गया जब एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अंगरोजा निवासी चंदा (पुत्र सलाखे, उम्र लगभग 28 वर्ष) और राहुल कुमार (पुत्र रमेश कुमार) बीते 21 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह लगभग 11:30 बजे अपने घर से कमलगट्टा बेचने के लिए बाइक से लखनऊ जा रहे थे।

जैसे ही वे लश्करपुर क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी बिसवां रोड की दिशा से आ रहे एक तेज़ रफ्तार डाले ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रहे अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन-फानन में पुलिस ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद डाला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना सकरन पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक और घायल अभिषेक — तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। दीपावली का यह पावन पर्व इस परिवार के लिए मातम में बदल गया। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट: संजय भार्गव, पत्रकार
अब तक न्याय समाचार पत्र, सीतापुर।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।