अमोद कुमार दीपावली के शुभ अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से ज़रूरत मंद परिवारों को राशन, मिठाई एवं बच्चों को गिफ्ट का किया गया वितरण
बांदा 19/10/2025 को हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से अलीगंज स्थित संस्था के ऑफिस से दीपावली के शुभ अवसर पर बेवा ज
अमोद कुमार दीपावली के शुभ अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से ज़रूरत मंद परिवारों को राशन, मिठाई एवं बच्चों को गिफ्ट का किया गया वितरण बांदा 19/10/2025 को हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से अलीगंज स्थित संस्था के ऑफिस से दीपावली के शुभ अवसर पर बेवा ज़रूरत मंद परिवार को राशन, मिठाई तथा बच्चो को चॉकलेट एवं गिफ्ट आदि का वितरण किया गया ताकि ज़रूरत मंद परिवार वर्ग में भी दीपावली की खुशियों को बाटा जा सके राशन, मिठाई एवं गिफ्ट पाकर ज़रूरत मंद परिवारों ने संस्था के लोगों को आशीर्वाद दिया एवं गिफ्ट पाकर बच्चों ने खुशी का इज़हार किया। आपको बताते चले इससे पूर्व संस्था की टीम के द्वारा गरीब बच्चियों की शादी में मदद,अस्पताल में फल वितरण,गरीबों को दवा इलाज ऑपरेशन में मदद, दीपावली में कपड़ा वितरण,राशन वितरण आदि ज़रूरत मंद परिवारों को सहयोग संस्था पिछले कोरोना काल लॉकडाइन से ही लगातार करती चली आ रही है और ये सिलसिला लगातार जारी है। इस अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था के संरक्षण हसन उद्दीन सिद्दीकी, संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान,वरिष्ठ सहयोगी मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष जावेद खान, संगठन मंत्री शेख रिज़वान,उपाध्यक्ष कलीम उल्ला खान,सचिव उमर अली, उपसचिव आसिफ मसूदी, शाखा प्रमुख खाईपार अली,उपसचिव गफ्फार खान, कोषाध्यक्ष अनस उल्ला खान,कानूनी सलाहकार समीर उल हक कुरैशी, महामंत्री शाहबाज खान हनी, सनी, शिफात खान,आरिफ खान,मोहम्मद नफीस,उरूज़,ब्रज बिहारी आदि उपस्थित एवं सहयोगी रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
प्रद्युम क्लब के बॉलर आयुष 5 विकेट लेकर रहे मैंन ऑफ़ द मैच
अमोद कुमार
बांदा भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल मैं अंडर 14 का एक अभ्यास मैच खेला गया आकाश क्लब और प्रद्युम क्लब के बीच जिसमे आकाश क्लब के बल्लेबाजो ने 35 ओवर में 147 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक रन शिवम 29 राजा ने 21 रन बनाए प्रद्युम क्लब
बांदा रोटी बैंक ने दीपावली पर जरूरतमंदों को बांटे कपड़े, किताबें और अन्य सामग्री, 350 ग्रामीण हुए लाभान्वित
अमोद कुमार
बांदा,-बांदा रोटी बैंक सोसाइटी ने दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राम हटेटी पुरवा में जरूरतमंद ग्रामीणों को वृहद कपड़ा, किताबें, जूते-चप्पल, घड़ी, पर्स, खिलौने, बर्तन आदि का वित
अब तक न्याय
जनपद पीलीभीत
साइबर जागरूकता के अभियान के अंतर्गत साइबर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को जागरूक किया
श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि
साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत "साइबर रावण दहन" कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया।
आज
Leave a Comment: