प्रद्युम क्लब के बॉलर आयुष 5 विकेट लेकर रहे मैंन ऑफ़ द मैच अमोद कुमार बांदा भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल मैं अंडर 14 का एक अभ्यास मैच खेला गया आकाश क्लब और प्रद्युम क्लब के बीच जिसमे आकाश क्लब के बल्लेबाजो ने 35 ओवर में 147 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक रन शिवम 29 राजा ने 21 रन बनाए प्रद्युम क्लब


प्रद्युम क्लब के बॉलर आयुष 5 विकेट लेकर रहे मैंन ऑफ़ द मैच
अमोद कुमार

बांदा भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल मैं अंडर 14 का एक अभ्यास मैच खेला गया आकाश क्लब और प्रद्युम क्लब के बीच जिसमे आकाश क्लब के बल्लेबाजो ने 35 ओवर में 147 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक रन शिवम 29 राजा ने 21 रन बनाए प्रद्युम क्लब के बॉलर आयुष ने 5 विकेट लेकर टीम को 147 रनों में समेत दिया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रद्युम क्लब ने 25 ओवर में मैच को जीत लिया 
इस अभ्यास मैच के दौरान बाँदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव  वसीफ जामा खान, भागवत प्रसाद स्कूल के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, सीनियर खिलाड़ी अजय यादव,अमृत यादव,वरुण दीक्षित, विकल्प सिंह, ज्ञान यादव एवं कोच प्रशिक्षक सलमान आदि मौजूद रहे 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।