सूचना एवं नोटिस


अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
कार्यालय: सिमरा गौढी (खदरी), सीतापुर रोड, लखनऊ – 226013
मोबाइल: 9454 32 5236, 79050 26 393
दिनांक: 19 अक्टूबर 2025

सूचना एवं नोटिस

यह अंतिम सूचना दी जाती है कि अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के निम्नलिखित पत्रकारों से लगातार संपर्क करने के प्रयास के बावजूद न तो उन्होंने फ़ोन रिसीव किया है, न ही कोई समाचार या रिपोर्टिंग कार्य भेजा है।
यह व्यवहार अत्यंत खेदजनक है तथा चैनल की अनुशासनात्मक व्यवस्था का उल्लंघन है।इसकी समस्त ज़िम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। निम्नलिखित पत्रकारों को सूचना दी जाती है — सरोज कुमार (हरदोई), संतोष कुमार (हरदोई), आशीष मौर्य (फतेहपुर), सुरेंद्र सिंह (मध्य प्रदेश), असली कुमार (गाज़ियाबाद), ललित यादव (एटा), लवकुश (फतेहपुर), अनूप कुमार (मिर्जापुर), विपिन ज्योति (सिधौली), अशोक चौहान (गोंडा), अमरेश कुमार (मिर्जापुर), सत्य प्रकाश (मिर्जापुर), अंकेश पांडे (प्रयागराज), रविकांत (बंथरा, उन्नाव), इस्लामुद्दीन (पीलीभीत), गोकुल राठौर, मार्केट राठौर (मछरेहटा, सीतापुर), संजीव शर्मा (बरेली), धर्मेंद्र कुमार (बस्ती), शिवकुमार (औरैया), विकास कुमार (शाहजहांपुर), अंकुर कुमार (शाहजहांपुर), पवन कुमार, सुनील कुमार (सिद्धार्थनगर), सुजीत कुमार (कानपुर), राकेश कुमार (हमीरपुर), वेद प्रकाश मौर्य (सीतापुर), साजिद अली (झांसी), राकेश कुमार (पीलीभीत), इरशाद (मुज़फ्फरनगर), महेश पटेल, कृष्ण मुरारी (गोंडा), सोनपाल (औरैया), मुकेश राजपूत (औरैया), प्रमोद कुमार (गोंडा), रविंद्र कुमार (राजगढ़), मनीष कुमार राणा (बहराइच), राजेश कुमार (शाहजहांपुर), आशा कुमार (शाहजहांपुर), राजकुमार (मिर्जापुर), भारत कुमार (फतेहपुर), विजय (महराजगंज), अजय कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा (सीतापुर), सत्येंद्र कुमार (अनूपपुर), विवेक कुमार दुबे (मध्य प्रदेश), जितेंद्र यादव, मनीष तिवारी, अमर कुमार सरोज, देवेंद्र कुमार (अलीगढ़), राजेश (अलीगढ़), नीरज कुमार (आगरा), दीपक कुमार (बिजनौर), अमित कुमार (मिर्जापुर), दुर्गेश सिंह (फतेहपुर), चंद्रकेश प्रजापति (खागा, फतेहपुर), कुलदीप (फतेहपुर), विजय विक्रम सिंह (प्रतापगढ़), हरिश्चंद्र (मिर्जापुर), मोहम्मद आरिफ (प्रतापगढ़), मुनव्वर अली (लखनऊ), सुरेश चंद्र (राजस्थान), शुभम कुमार (शामली), अनूप कुमार (कौशांबी), सूरज सिंह (बरेली), विशाल कुमार (बस्ती), आदर्श कुमार (मिर्जापुर), कल्पना चौधरी (औरैया), प्रिया अवस्थी (औरैया), मनीष गौतम (औरैया), पूजा निगम (औरैया)। उपरोक्त सभी पत्रकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे शीघ्र संपर्क करें। अन्यथा चैनल प्रशासन को बाध्य होकर कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।

निर्देश:
सभी संबंधित पत्रकार 3 घंटे के भीतर चैनल संपादक से मोबाइल 79050 26 393 पर तत्काल संपर्क करें।
यदि निर्धारित समय सीमा में संपर्क नहीं किया जाता है, तो यह माना जाएगा कि आप चैनल में कार्य नहीं करना चाहते हैं, और ऐसी स्थिति में आपको बिना किसी पूर्व सूचना के पदमुक्त (हटाया) किया जाएगा।
इसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी संबंधित पत्रकार की स्वयं की होगी।

सूचना निम्नलिखित पत्रकारों को दी जाती है —
(पूरा नामों की सूची यथावत रखी जा सकती है जैसे आपने दी है।)

नोट:
यदि आप पहले ही चैनल से संपर्क कर चुके हैं, तो इस सूचना को नज़रअंदाज़ करें। अन्य सभी से अनुरोध है कि तत्काल संपर्क सुनिश्चित करें।

आदेश से,
संपादक
अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
कार्यालय: सिमरा गौढी (खदरी), सीतापुर रोड, लखनऊ – 226013
मो.: 9454 32 5236, 79050 26 393

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।