भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का आगाज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुआ, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले 10 ओवर में ही टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन, जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, ODI के नए कप्तान शुभमन गिल भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और नाथन एलिस की गेंद पर केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गिल ने ध्वस्त किया धोनी का कीर्तिमान
गिल पर्थ में भले ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया था। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जब गिल पहली बार बतौर ODI कप्तान मैदान में उतरे, तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, ODI और T20I) में टीम की अगुवाई करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। 26 साल और 41 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने 26 साल और 279 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की थी। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 28 साल और 43 दिन की उम्र के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रनों का लक्ष्य
इस मैच की बात की जाए तो बारिश के कारण कई बार मैच को रोकना पड़ा, जिसके चलते ओवर्स में कटौती की गई। 4 बार बारिश ने मैच में व्यवधान डाला। ऐसे में 50 ओवर का मैच लगभग आधा हो गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहैनमन ने 2-2 विकेट झटके। नाथन एलिस और मिचेल स्टार्क को 1-1 सफलता मिली। लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए
Facebook,
Instagram,
Twitter
पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे
YouTube
चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: