थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद


रिपोर्ट अजय कुमार भारती
मोदीनगर.

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, दिनांक 18 .10.2025

थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 02 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01  मोटरसाइकिल बरामद ।

गिरफ्तारी/पुलिस मुठभेड का विवरण – थाना मोदीनगर क्षेत्रांतर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 18.10.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर बुदाना की ओर  की तरफ आने वाले रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दाहिने पड़े खाली मैदान की तरफ की भागने लगे तभी पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की जल्दी व हडबडाहट मे मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। उन दोनो व्यक्तियो ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर अपने को पुलिस के हवाले करने के बजाय अपने पास लिए तमंचे से पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किये जिससे हम पुलिस वाले बाल-बाल बचे । कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुये साहस का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायर किया गया । जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया दूसरे बदमाश को पकड़ लिया।
नाम पता पूछने पर पकड़े गए बदमाश ने अपना आमिर पुत्र रईस निवासी गुर्जरचोक लिसाडी थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ बताया, घायल बदमाश ने अपना नाम साजिद पुत्र  वाजिद निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी लिसाडी द्वारा लिसाडी गेट जिला मेरठ बताया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धी मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ का विवरण –
पूछताछ के दौरान अभियुक्त साजिद ने बताया कि दिनांक 8.10.2025 को करीब 8 दिन बजे राजू होटल के पास एक महिला से एक मोबाइल फोन छीन लिया था। इस घटना में मेरे साथ मेरा साथी आमिर पुत्र रईस था मेरे से जो मोबाइल बरामद हुआ है यह इस घटना का है और यह मोटरसाइकिल भी हम इस घटना के समय लिए हुए थे।      

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 
1-साजिद पुत्र वाजिद निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी लिसाडी थाना लिसाडी के जिला मेरठ
2. आमिर पुत्र रईस गुर्जर चौक लिसाड़ी थाना लिसाड़ी मेरठ
बरामदगी का विवरण- 
01 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से संबंधित मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गाजियाबाद, थाना मवाना, प्रतापपुर, टीपी नगर एवं जानी मेरठ में 07 मुकदमे लूट व छिनैती से संबंधित पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना मोदीनगर पुलिस टीम ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।