पॉश अभियान व मिशन शक्ति के तहत B.H.P इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की बैठक
बिलारी, 18 अक्टूबर 2025
बिलारी, शाहबाद रोड स्थित B.H.P इंटर कॉलेज में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पॉश अभियान और मिशन शक्ति के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रबंधक जीश
अभियान व मिशन शक्ति के तहत B.H.P इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की बैठक बिलारी, 18 अक्टूबर 2025
बिलारी, शाहबाद रोड स्थित B.H.P इंटर कॉलेज में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पॉश अभियान और मिशन शक्ति के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रबंधक जीशान पाशा ने किया। बैठक में महिला सुरक्षा टीम की प्रभारी छाया सिंह अपनी टीम प्रीति कुमारी और जितेंद्र कुमार के साथ उपस्थित रहीं। महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर जागरूकता छाया सिंह ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने छात्राओं को छेड़छाड़, अश्लील मैसेज, अनुचित फोन कॉल, चिकोटी काटने, गलत इशारे या यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं से निपटने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और वीमेन पावर लाइन पर संपर्क करें। "आपका नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी," उन्होंने आश्वासन दिया। इसके अलावा, साइबर क्राइम से बचाव के लिए ओटीपी और व्यक्तिगत कोड किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी। भयमुक्त होकर करें सपनों को साकार*प्रसिद्ध विचारक डॉ. राकेश रफीक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा भय है। उन्होंने कहा, "यदि भय को दूर कर दिया जाए, तो आप IAS, IPS, डॉक्टर, वकील, पायलट या कुछ भी बन सकते हैं।" उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं और महिलाएं अभी नशे से बची हुई हैं। उन्होंने छात्राओं से समाज और देश को बचाने की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। संचालन B.H.P इंटर कॉलेज के प्रवन्धक जीशान पाशा ने किया। बिंटू सिंह प्रधनाचार्य, राजदीप गौतम, इंद्रजीत सिंह,जयवीर सिंह,आदेश कुमार,शहजाद हुसैन, तौफीक अकरम, शुऐब आलम,अनिता गोयल,अंजू अग्रवाल, कुमारी सानिया,प्रीति क्वात्रा, आरती कुमारी, बुसरा खानम, जेबा, अलीशा,सानिया, उज़्मा,अल्शिफ़ा, सराफा,लयबा, तस्मिया, उरूज, राखी, वंदना,वीना,रिंकी,निर्देश, निदा,मीनाक्षी, खुशी,रिम्शा,रिशा,पिंक़ी आदि...
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनपुर जनपद जौनपुर की कक्षा 11वीं की छात्रा सृष्टि राय को 01 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया-
Leave a Comment: