स्टेट ब्यूरो प्रशांत दीक्षित लखनऊ कार्यक्षेत्र उत्तर प्रदेश???????? शिक्षा में प्रगति एवं विकास को समर्पित रहा केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का चौथा दिन, प्रख्यात शिक्षाविदों ने साझा किए अत्यंत ज्ञानवर्धक विचार “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने आंगनवाड़ी से ल


स्टेट ब्यूरो प्रशांत दीक्षित लखनऊ कार्यक्षेत्र उत्तर प्रदेश

शिक्षा में प्रगति एवं विकास को समर्पित रहा केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का चौथा दिन, प्रख्यात शिक्षाविदों ने साझा किए अत्यंत ज्ञानवर्धक विचार

“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने आंगनवाड़ी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर तक की शिक्षा का मानकीकरण किया है” - डॉ. एस. पी. सिंह

“प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी जैसी योजनाओं ने लोगों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिया है।” - डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह

"युवाओं के लिए यह आवश्यक है कि वे सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और फिर उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उचित मार्ग का चयन करें।" - डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025

केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), लखनऊ द्वारा डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का चौथा दिन शिक्षा में प्रगति एवं विकास विषय को समर्पित रहा। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीसी निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी. सिंह, पूर्व कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय; विशिष्ट अतिथि डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, प्रख्यात शिक्षाविद् और डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, उपनिदेशक, इग्नू, लखनऊ के स्वागत के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने आंगनवाड़ी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर तक की शिक्षा का मानकीकरण किया है।” डॉ. एस. पी. सिंह ने अपने संबोधन में इस इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार ने प्रौद्योगिकी-संचालित विकास पर विशेष ध्यान दिया है। अंत में उन्होंने कहा, “भारत सरकार की पिछले 11 वर्ष की योजनाओं ने यह सुनिश्चित किया है कि शिक्षा का भविष्य बहुत अच्छा हो।”

डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला बताया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नीति की बहु-विषयक और लचीली पाठ्यक्रम संरचना छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विषय चुनने के लिए सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी जैसी योजनाओं ने लोगों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिया है।” श्री सिंह ने डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स और स्मार्ट क्लासरूम को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सरकार की इन पहलों से शिक्षा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ हो रही है।

डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने दूरस्थ शिक्षा और आजीवन सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "युवाओं के लिए यह आवश्यक है कि वे सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और फिर उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उचित मार्ग का चयन करें।" उन्होंने बताया कि कैसे इग्नू जैसे संस्थान उन लाखों लोगों को शिक्षा और कौशल प्रदान कर रहे हैं जो पारंपरिक शिक्षा प्रणाली का हिस्सा नहीं बन पाते।

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य श्री संजय सिंह ने आज के कार्यक्रम के बारे में अपने संदेश में कहा कि शिक्षा में प्रगति एवं विकास विषय पर वक्ताओं के द्वारा प्रकट किए गए विचार विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और महत्वपूर्ण थे। आज के कार्यक्रम में शिक्षा से संबंधित प्रदान की गई जानकारी से सभी छात्र छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा।

प्रश्नोत्तरी, चित्र और भाषण प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। सिद्धिधाम सांस्कृतिक दल और जादूगर सुरेश एंड पार्टी के कार्यक्रमों ने आगंतुकों का मनोरंजन किया। ऑपरेशन सिन्दूर और अमृत पीढ़ी जैसे विषयों को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी छात्रों और युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।

इस मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जय सिंह, श्री लक्ष्मण शर्मा, श्री अमन त्रिपाठी, श्री प्रेम सिंह नेगी, श्री जितेंद्र पाल सिंह और विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।