*15 घंटे पहले किसान के घर के अंदर घुसा था तेंदुए का शावक, सुबह से रेस्क्यू कर रही वन विभाग की टीम को मिली सफलता* *व्यूरो रिपोर्ट क्रांति मिश्र/अब तक न्याय बहराइच* जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरैय्या गांव में खेतों के बीच एक


*15 घंटे पहले किसान के घर के अंदर घुसा था तेंदुए का शावक, सुबह से रेस्क्यू कर रही वन विभाग की टीम को मिली सफलता*

*व्यूरो रिपोर्ट क्रांति मिश्र/अब तक न्याय बहराइच*

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरैय्या गांव में खेतों के बीच एकांत में बने गांव निवासी जगतराम थारू पुत्र पूरन के घर में बीती रात को 12 बजे मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ घर में घुस गई जिसने मवेशियों के अहाते में घुसकर दो बकरियों पर हमला कर उन्हें मार दिया। आहट से परिवार के लोगों की नींद खुली तो सभी ने हाका लगाया जिसपर मादा तेंदुआ शावकों के साथ एक बकरी को दबोच ले गई जबकि दूसरे को मारकर घर में ही छोड़ दिया। घटना के बाद घर के लोग सो रहे थे तभी रात में 3 बजे घर के लोगों को आहट महसूस हुई तो टॉर्च लगाकर देखने पर कमरे में तेंदुए का शावक छिपा दिखाई दिया जिसपर घर के लोग शोर मचाने लगे जिसपर स्थानीय लोग एकत्रित हो गई। सूचना लोगों ने तत्काल वन विभाग को दिया। मौके रेंजर कतर्नियाघाट सुरेंद्र श्रीवास्तव वन कर्मियों की टीम के साथ पहुच गए। सुबह 6 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ जिसमें कमरे के दरवाजे की तरफ पिंजरा लगाकर जाल और चारपाई से घेर दिया गया   भीड़ को संभालने व रेस्क्यू में वन विभाग का साथ देने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, डब्ल्यू टी आई व गजमित्रों की टीम भी मौके पर पहुच गई। दोपहर 3 बजे प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार व पशु चिकित्सक दीपक वर्मा रेस्क्यू के लिए पहुचे, शावक जस के तस कमरे में बंद रहा। लगभग 6 बजे के आस पास टीम के द्वारा तेंदुए के शावक को  ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया और उसको सुरक्षित पिंजरे में ले जाया गया इसके बाद वन विभाग की टीम शावक को रेंज कार्यालय ले गई है

क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए का शावक तो पकड़ा गया है और अब उसकी मां अकेली हो गई है जिसको लेकर लोगों में दहशत है उनके मुताबिक अपने बच्चे की तलाश में  मादा तेंदुआ एक बार फिर गांव की तरफ आ सकती है

रेस्क्यू टीम में वन विभाग की टीम के साथ पशु चिकित्सक दीपक वर्मा, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली, डब्ल्यू टी आई टीम में सोशलाइजिस्ट अर्चित मिश्रा, बायोलॉजिस्ट ज्योति आंटिल, फील्ड असिस्टेंट रुस्तम सिंह, पीआरटी कोआर्डिनेटर संजय सिंह हरिकेश चौबे व गजमित्रों की टीम फील्ड मैनेजर जैनुल आब्दीन मौजूद रहे

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Rajesh Kumar Siddharth

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।