अलवर में युवक की हत्या भाई का हाथ तोडा आरोपियों के ढाबे पर चला बुलडोजर आरोप हमलावरों ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए l गौरतलब है कि अलवर मैं युवक पर लाठी डंडे और साइकिल की रिम से हमला कर हत्या कर दी l हमले में युवक के भाई का भी हाथ टूट गया l आरोप है कि हम लावरोने सिर तन से जुदा के नारे


अलवर में युवक की हत्या भाई का हाथ तोडा आरोपियों के ढाबे पर चला बुलडोजर आरोप हमलावरों ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए l

 

 

गौरतलब है कि अलवर मैं युवक पर लाठी डंडे और साइकिल की रिम से हमला कर हत्या कर दी l हमले में युवक के भाई का भी हाथ टूट गया l आरोप है कि हम लावरोने सिर तन से जुदा के नारे लगाए l दोनों भाइयों पर 9 अक्टूबर की रात 10:00 बजे हमला हुआ l 10 अक्टूबर की शाम एक भाई की मौत हो गई थी l हत्या के बाद शनिवार सुबह माहौल तनाव पूर्ण हो गया था l अस्पताल में इकट्ठा हुए हिंदू संगठनो के लोगों ने हंगामा कर दिया था l दोपहर बाद समझा इस पर धरना खत्म कर दिया था l  एमआईए थाना अधिकारी मोहन कुमार ने बताया हमले में देशुला निवासी करण मल्होत्रा(24) वर्ष की मौत हो गई l उसका चचेरा भाई चिंटू मल्होत्रा(32) बाया हाथ टूट गया l चिंटू ने 13 लोगों के खिलाफ FIR दी है l अलवर के जिला अस्पताल के बाहर बेटे की मौत पर पिता बिलख पडे l करण पर हमले का वीडियो भी सामने आया है l वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है l युवक की मौत के बाद हिंदू संगठनों के लोग अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए थे l थाना अधिकारी ने बताया 9 अक्टूबर को चिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था l बैंक के पास ढाबा चलने वाला कमला कॉलोनी निवासी मुन फेद  खान अपने साथी दिनू साहिल उर्फ साडा , अगरू , इरफान, आशु, युसूफ साहिल हाकम समेत करीब 10 लोगों के साथ घाट लगाए बैठा था l आरोपियों ने लाठी डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया l इस दौरान उसके चचेरे भाई करण को कॉल किया l कुछ देर बाद उसका करण अमित और अंगद मौके पर पहुंचते हैं l बचाव करने के दौरान अली और मुनफेड ने साइकिल की रिंम से कारण के सिर पर वार किया था l     
, इससे वह गंभीर घायल होकर गिर पड़ा l वही चिंटू पर लोहे की रॉड से हमला किया l जिससे उसका एक हाथ फैक्चर हो गया था l आरोप हैं कि आरोपी पाले खान ने देसी कट्टे से फायर करने की भी कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली थी l हमले के बाद आरोपी फरार होगए l सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी l साथियों ने कारण और चिंटू को सानिया अस्पताल ले गए l जहां 10 अक्टूबरको करण की इलाज के दौरान मौत हो गई l करण का चेहरा भाई चिंटू जिसका हाथ फैक्चर है जो रात को पत्नी के साथ आ रहा था l एडीएम बोली अस्थाई अतिक्रमण हटादिया l


एडीएम बिना महावर ने कहा कि आरोपी जल्द ही अरेस्टहोंगे l मौके पर अस्थाई अतिक्रमण हटा दिया गया है l बाकी जांच कर आगे की कार्रवाई होगी l

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।