जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील में मिशन शक्ति 5 के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक दिन का तहसीलदार बीए की छात्रा को बनाया गया। बताते चले कि इस दौरान 1 दिन की छात्रा तहसीलदार ने सर्वप्रथम राजस्व निरीक्षकों का परिचय किया और खसरा के सत्यापन के लिए निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की महत


जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील में मिशन शक्ति 5 के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक दिन का तहसीलदार बीए की छात्रा को बनाया गया।
   बताते चले कि इस दौरान 1 दिन की छात्रा तहसीलदार ने सर्वप्रथम राजस्व निरीक्षकों का परिचय किया और खसरा के सत्यापन के लिए निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5 के तहत शुक्रवार को मड़ियाहूं तहसील में मडियाहू पी.जी. कॉलेज के बीए फाईनल की छात्रा अर्पित तिवारी को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। इस दौरान तहसीलदार बनते ही अर्पित तिवारी ने तहसील के मिसलेनियस कागजों पर हस्ताक्षर बनाकर आदेशित किया वही राजस्व निरीक्षकों के साथ परिचय करने के बाद एग्री स्टैक की खसरा का सत्यापन तेजी से करने 
का निर्देश दिया। तहसील के अधिवक्ता गुलाबचंद दुबे द्वारा दिए प्रार्थना पत्र को निस्तारित किया।

ग्राम सभा सोईथा के उर्मिला और जगदेई ने ने शिकायत किया कि मडियाहू जौनपुर मार्ग में जमीन जाने का मुआवजा नहीं मिला है जिसके बाद छात्रा तहसीलदार ने संबंधित लेखपाल को कार्रवाई का करने का आदेश दिया है।

छात्रा अर्पित तिवारी मूल रूप से मडियाहू तहसील के बारीगांव स्टेशन की निवासी है छात्र के पिता रमेश चंद्र तिवारी भदोही जनपद के सुरियावां में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। अर्पिता तिवारी दो बहन एक भाई है। जिसमें वह दूसरे नंबर की है।
इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार एवं नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह लेखपाल पंकज कुमार पाठक, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।