*कानपुर में नए पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने संभाला कार्यभार, पूर्व आयुक्त अखिल कुमार ने दी बधाई और शुभकामनाएं* ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर नवागंतुक पुलिस आयुक्त 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री रघुवीर लाल ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को कानपुर नगर पहुंचकर कमिश्नरेट पुलिस का कार्यभार


*कानपुर में नए पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने संभाला कार्यभार, पूर्व आयुक्त अखिल कुमार ने दी बधाई और शुभकामनाएं*

ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर


नवागंतुक पुलिस आयुक्त 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री रघुवीर लाल ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को कानपुर नगर पहुंचकर कमिश्नरेट पुलिस का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
बताया जाता है कि श्री अखिल कुमार का कार्यकाल कानपुर में बेहद प्रभावशाली और सफल रहा। उनके कार्यकाल में भू-माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई थी। बिना किसी दबाव के उन्होंने निष्पक्षता से हर प्रकरण की जांच कर दोषियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ।
वहीं नए पुलिस आयुक्त श्री रघुवीर लाल को प्रदेश के तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारियों में गिना जाता है। उनके कार्यभार संभालने से जनता और शहरवासियों में एक नई उम्मीद जगी है कि वे कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा हर पीड़ित को पूरा न्याय दिलाएंगे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Rajesh Kumar Siddharth

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।